उत्तर बस्तर (कांकेर) : प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपलक्ष्य में सद्भावना रैली का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर सुश्री रानू साहू ने जिले के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में 29 अगस्त को प्रातः 8 बजे से किया जाएगा। रैली शासकीय नरहरदेव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कांकेर के खेल मैदान से प्रारंभ होकर, राष्ट्रीय राजमार्ग ऊपर-नीचे रोड से होते हुए भारतीय स्टेट बैंक, गिल्ली चौक, पुराना बस स्टैंड, शासकीय कोमलदेव जिला चिकित्सालय कांकेर के पास जय स्तंभ चौक तक जाकर पुनः उसी मार्ग से वापस पुराना बस स्टैंड, गिल्ली चौंक, भारतीय स्टैट बैंक ऊपर-नीचे से दौडते हुए शासकीय नरहरदेव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कांकेर के खेल मैदान में समाप्त होगा।
रैली में अपने अधीनस्थ अधिकारी, कर्मचारी के साथ अपनी सहभागिता सुनिष्चित करें। रैली के आयोजन हेतु निम्नांकित कार्यालय प्रमुखों को उनके सम्मुख उल्लेखित दायित्व सौंपा गया है। इस दौड़ हेतु आवष्यक यातायात सुरक्षा व्यवस्था पुलिस अधीक्षक को सौंपा गया है। समापन समारोह हेतु शासकीय नरहरदेव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कांकेर में मंच व्यवस्था अतिथियों के बैठक आदि व्यवस्था सुनिश्चित करना एवं प्रतिभागियों के लिए स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था नगर पालिका को सौंपा गया है।, प्रतिभागियों के लिए आवश्यक प्राथमिक चिकित्सा एवं एम्बुलेंसमय डॉक्टर एवं स्टाफ नर्स की व्यवस्था मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को सौंपा गया है। इस दौड़ में जिला मुख्यालय के अंतर्गत विद्यालयों के अंतर्गत विद्यालयों से लगभग 1500 छात्र-छात्राओं की सहभागिता जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपा गया है। इस कार्यक्रम की फोटोग्राफी तथा प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकारों का सूचना देकर कार्यक्रम का समाचार पत्रों में प्रकाषन एवं प्रसारण की व्यवस्था सहायक जनसंपर्क अधिकारी को सौंपा गया है।