धान पंजीयन के नाम पर खुलेआम पैसे लेते पटवारी का विडियो हुआ वायरल, कलेक्टर ने निलंबन का दिया आदेश
भरे चौराहे में खुलेआम पैसे की मांग करने के साथ ही पैसा लिए जाने का पटवारी का विडियो वायरल

कवर्धा- पंडरिया ब्लॉक के ग्राम चतरी का पटवारी राजू मरावी धान पंजीयन के नाम पर भरे चौराहे में खुलेआम पैसे की मांग करने के साथ ही पैसा लिए जाने का विडियो वायरल होने के बाद पीड़ित ने कलेक्टर से शिकायत की है। मामले को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने पंडरिया SDM को निर्देश कर कहा तत्काल चतरी हल्का के पटवारी राजू मरावी को निलंबित करे। मामले में वीडियो बनाने वाले किसान ने बताया कि धान पंजीयन के एवज में बार-बार रुपए की मांग पटवारी द्वारा की जा रही थी। पटवारी की शिकायत आज कवर्धा कलेक्टर से किया गया।
जानकारी के अनुसार पंडरिया ब्लॉक के ग्राम चतरी निवासी संतोष धुर्वे पिता शिवराम धुर्वे ने बताया कि 14 एकड़ खेत मे 4 एकड़ का सिर्फ पंजीयन हुआ बचे 10 एकड़ का पंजीयन नही हो पाया था जिसे पंजीयन करने के एवज में पटवारी द्वारा 20 हजार मांग करते हुए परेशान कर रहा था। इसी के चलते वह परेशान हो चुका था। ऐसे में उसने पैसे देते हुए पटवारी का वीडियो बनाया।