दीपका की पुष्प वाटिका डस्ट वाटिका में दब्दील पार्षद अरुणीश ने सीएमओ को लिखा पत्र
रिपोर्टर@सुशील तिवारी
नगर पालिका दीपका क्षेत्र अंतर्गत गोपीचंद पेट्रोल पंप के बगल 75 लाख रुपए की लागत से 2 साल पहले पुष्प वाटिका का निर्माण नगर पालिका द्वारा किया गया था ।
नगर पालिका दीपका के वार्ड क्रमांक 13 के पार्षद अरुणीश तिवारी ने बताया गया कि पुष्प वाटिका का निर्माण जिस उद्देश्य के लिए किया गया था वह पूरा नहीं हो रहा है । निर्माण के बाद लोग परिवार समेत घूमने फिरने आकर स्वस्थ मनोरंजन करते थे वहां अब चारों तरफ कालिख और गंदगी पसरी हुई है । जिससे लोग यहां पर अब घूमना फिरना पसंद नहीं कर रहे हैं साफ सफाई के अभाव में पुष्प वाटिका डस्ट वाटिका के रूप में परिवर्तित हो गई है यहां साफ सफाई नही होने से गंदगी साफ तौर से देखी जा सकती है।
नगर पालिका दीपका सीएमओ को पार्षद अरुणीश तिवारी ने पत्र लिखकर है पुष्प वाटिका की नियमित रूप से साफ सफाई करने की मांग किया है ।