बालोद : अपर कलेक्टर श्रीमती तनुजा सलाम ने आज संयुक्त जिला कार्यालय के जनदर्शन कक्ष में जिले के विभिन्न अंचलों से पहुॅचें 160 आमजनों की समस्याओं तथा मांगों को एक-एक कर सहानुभूतिपूर्वक सुनी। जनदर्शन कार्यक्रम में ग्राम रमतरा की लताबाई ने आर्थिक सहायता दिलाने, ग्राम दुबचेरा की ललिता बाई ने विधवा पेंशन दिलाने, ग्राम जरवाय की भानबाई ने वृद्धापेंशन दिलाने, ग्राम फूलझर के धनसिंग ने पेंशन प्रदान करने, ग्राम राहुद की हेमकुमारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, ग्राम नेवारीकला की कविता बाई ने निराश्रित पेंशन दिलाने, दल्लीराजहरा की रहमत बी ने आधार कार्ड बनाने, ग्राम अड़जाल की मातेश्वरी ने राशन कार्ड बनाने, ग्राम रजोली की रजवंतीन ने आबादी पट्टा दिलाने, ग्राम कंादुल की उमा बाई ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन दिलाने, ग्राम चीचा के सुंदरलाल ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, ग्राम बघमरा के नवरंग ने आबादी पट्टा दिलाने और ग्राम रमतरा के गणेश राम स्मार्ट कार्ड बनाने संबंधित आवेदन अपर कलेक्टर को सौंपे। इसी प्रकार अन्य आवेदकों ने भी अपनी समस्याओं और मांगों से संबंधित आवेदन अपर कलेक्टर श्रीमती सलाम को सौंपे। जनदर्शन कार्यक्रम में डिप्टी कलेक्टर डॉ. प्रियंका वर्मा, एस.डी.एम. गुण्डरदेही श्री आर.एस.ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
Related Articles
छत्तीसगढ़ बड़ी खबर : मोबाइल निकालने के लिए जलाशय को खाली कराने की अनुमति देने वाले SDO पर गिरी गाज
May 29, 2023
कबीरधाम बिग ब्रेकिंग : 15 लोगों की मौत, तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रहे मजदूरों से भरी पिकअप वाहन खाई में गिरी
May 20, 2024
Check Also
Close