बालोद : जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा प्रभारी कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा की बैठक में बारिश और नदी नालांे के जलस्तर की जानकारी ली। उन्हांेने जिले के जलाशयों में जलभराव की स्थिति की भी जानकारी ली। श्री कटारा ने तहसीलदारों को निर्देशित किया कि बारिश से हुए नुकसान की जानकारी लेकर प्रकरण तैयार करें। उन्होंने मौसमी बिमारियों से बचाव हेतु आवश्यक दवाईयॉ, क्लोरिन की गोली, मितानीनों और डिपो होल्डरों के पास पर्याप्त दवाईयॉ सुनिश्चित करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए। उन्होंने होटलों में खाद्य सामाग्री एवं गुपचुप ठेला आदि की जॉच करने के निर्देश नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को दिए।
श्री कटारा ने बताया कि संचार क्रंाति योजना (स्काई) के तहत 29 अगस्त 2018 से ग्रामीण क्षेत्रों के पात्र हितग्राहियों को मोबाईल फोन का वितरण किया जाएगा। बैठक में बताया गया कि योजना के अंतर्गत जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के एक लाख 13 हजार 705 पात्र हितग्राही लाभान्वित होंगे। ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर श्री इन्द्रजीत सेन ने बताया कि 29 अगस्त को बालोद विकासखण्ड के ग्राम अरौद और बरही, डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम सुरसुली, सोरली, बहेराभांठा और हथौद, गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम माहुद(बी), परसतराई, गुरूर विकासखण्ड के ग्राम बालोदगहन, बोहारा और अरमरीकला तथा डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम कुसुमकसा में पात्र हितग्राहियों को मोबाइल वितरण किया जाएगा। श्री कटारा ने मोबाइल वितरण कार्य हेतु आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को दिए।
बैठक में श्री कटारा ने मुख्यमंत्री जनदर्शन, मुख्यमंत्री निवास, राज्य सचिवालय, पीजीएन, कलेक्टर जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों के निराकरण की विभागवार समीक्षा की और शेष आवेदनों का निराकरण समय सीमा में करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती तनुजा सलाम, संयुक्त कलेक्टर श्री गजपाल, एस.डी.एम. बालोद श्री हरेश मण्डावी, एस.डी.एम. गुण्डरदेही श्री आर.एस.ठाकुर, एस.डी.एम. डौण्डीलोहारा श्री जी.एल.यादव, डिप्टी कलेक्टर डॉ.प्रियंका वर्मा और श्री विनय कुमार पोयाम सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, तहसीलदार, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारी आदि उपस्थित थे।