कबीरधामछत्तीसगढ़बालोदरायपुर

बालोद : विधानसभा आम निर्वाचन 2018: जोनल अधिकारी नियुक्त

बालोद :  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने आदेश जारी कर विधानसभा आम निर्वाचन 2018 हेतु जोनल अधिकारियों की नियुक्ति की है। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार विधानसभा क्षेत्र 59-संजारी बालोद के जोन क्रमांक-एक जगन्नाथपुर के लिए जोनल अधिकारी श्री एस.के.टीकम कार्यपालन अभियंता जल संसाधन विभाग, जोन क्रमांक-दो तरौद के लिए श्री सी.एल.मौर्यवी सहायक अभियंता तांदुला जल संसाधन उप संभाग आदमाबाद, जोन क्रमंाक-तीन बालोद(अ) के लिए श्री सुनील नामदेव कार्यपालन अभियंता प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, जोन क्रमांक-चार बालोद(ब) के लिए श्री जे.एल.ध्रुव कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग, जोन क्रमंाक-पॉच लाटाबोड़ के लिए श्री आर.के.जामुलकर जिला कार्यक्रम अधिकारी, जोन क्रमंाक-छह बेलमाण्ड के लिए श्री आदर्श साव मुख्य कार्यपालन अधिकारी अंत्यावसायी, जोन क्रमंाक-सात परसोदा के लिए श्री एस.के.शर्मा अनुविभागीय अधिकारी उद्यानिकी बालोद, जोन क्रमंाक-आठ झलमला के लिए श्री बी.पी.वासनिक महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, जोन क्रमंाक-नौ देवारभाट के लिए श्री दीपक मिश्रा खनिज अधिकारी, जोन क्रमंाक-10 कन्नेवाड़ा के लिए श्री मधुसूदन डोंगरे वनक्षेत्रपाल वनमण्डल बालोद, जोन क्रमंाक-11 करहीभदर के लिए श्री एस.के.ठाकुर अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा बालोद, जोन क्रमंाक-12 निपानी के लिए श्री चन्द्रहास जांगड़े सहायक अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा बालोद, जोन क्रमंाक-13 अरमरीकला के लिए श्री डी.आर.गजेन्द्र विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी गुरूर, जोन क्रमंाक-14 पलारी के लिए श्री एस.एन.रावटे परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, जोन क्रमंाक-15 भोथली के लिए श्री एल.आर.साहू अनुविभागीय अधिकारी जलसंसाधन विभाग बालोद, जोन क्रमंाक-16 कंवर के लिए श्री एच.एस.सिदार सहायक अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग गुरूर, जोन क्रमंाक-17 फागुन्दाह के लिए श्री के.के.लिमजे अनुविभागीय अधिकारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी उपखण्ड बालोद, जोन क्रमंाक-18 धनेली के लिए श्री एच.सी.साहू अनुविभागीय अधिकारी कृषि विभाग गुरूर, जोन क्रमंाक-19 भरदा के लिए श्री सी.एल.डाहरे सहायक अभियंता प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना बालोद, जोन क्रमंाक-20 गुरूर के लिए श्री मुकेश ध्रव जिला पंजीयक सहकारी संस्था, जोन क्रमंाक-21 कुलिया के लिए श्री नवीन गंजीर सहायक संचालक नगर निवेश बालोद, जोन क्रमंाक-22 मिर्रीटोला के लिए श्री एस.पी.श्रीवास्तव जिला आबकारी अधिकारी बालोद, जोन क्रमंाक-23 सोनडोंगरी के लिए श्री आर.बी.निहलानी अनुविभागीय अधिकारी वन, जोन क्रमंाक-24 हितेकसा के लिए श्री कुन्दन राना सहायक अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग बालोद, जोन क्रमंाक-25 बालोदगहन के लिए जोनल अधिकारी श्री जे.के.साहू सहायक अभियंता जलसंसाधन विभाग बालोद को नियुक्त किया गया है।
विधानसभा क्षेत्र 60-डौण्डीलोहारा के जोन क्रमांक-एक संजारी के लिए जोनल अधिकारी श्री आर.आर.ठाकुर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी डौण्डी, जोन क्रमांक-दो संबलपुर के लिए श्री सी.एस.पटेल उप अभियंता दल्लीराजहरा लोक निर्माण विभाग अनुक्रमांक-2 बालोद, जोन क्रमांक-तीन बड़गॉव के लिए श्री एन.आर.सहारे उप अभियंता लोक निर्माण विभाग अनुक्रमांक-2 बालोद, जोन क्रमांक-चार दुधली के लिए श्री सी.एल.भुआर्य परियोजना अधिकारी बाल विकास, जोन क्रमांक-पॉच सहगॉव के लिए श्री आर.एस.कोष्टा अनुविभागीय अधिकारी जलसंसाधन उप संभाग डौण्डी, जोन क्रमांक-छह माटरी के लिए श्री लोकेश कुमार वर्मा अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी उप संभाग डौण्डी, जोन क्रमांक-सात रेंगाडबरी के लिए श्री साकेत कुंजे उप अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी उपखण्ड डौण्डी, जोन क्रमांक-आठ मंगचुवा के लिए श्री मुकेश देवंागन उप अभियंता जनपद पंचायत डौण्डी, जोन क्रमांक-09 भंवरमरा के लिए श्री संतोष पासी उप अभियंता जनपद पंचायत डौण्डी, जोन क्रमांक-10 कोड़ेकसा के लिए श्री आर.सी.देशलहरा विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी डौण्डीलोहारा, जोन क्रमांक-11 गुजरा के लिए श्री के.के.पाल कार्यपालन अभियंता सेतु निर्माण बालोद, जोन क्रमांक-12 कुसुमकसा के लिए श्री प्रणय कुमार बघेल प्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र बालोद, जोन क्रमांक-13 चिखलाकसा के लिए श्री एस.के.पाण्डेय कार्यपालन अभियंता गृह निर्माण मण्डल, जोन क्रमांक-14 दल्लीराजहरा के लिए श्री डी.के.मत्स्यपाल अनुविभागीय अधिकारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड डौण्डी, जोन क्रमांक-15 दल्लीराजहरा के लिए श्री विवेक शुक्ला अनुविभागीय अधिकारी वन विभाग बालोद, जोन क्रमांक-16 दल्लीराजहरा के लिए श्री व्ही.के.श्शुक्ला उप अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी उपखण्ड डौण्डी, जोन क्रमांक-17 चिखली के लिए श्री डिक्की लाल ध्रुव अनुविभागीय अधिकारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी डौण्डीलोहारा, जोन क्रमांक-18 कोटागॉव के लिए श्री विरेन्द्र कुमार गुप्ता सहायक अभियंता जल संसाधन खरखरा मोहंदीपाट बालोद, जोन क्रमांक-19 बेलोदा के लिए श्री सुभाषचंद जैन सहायक अभियंता जलसंसाधन खरखरा मोहंदीपाट बालोद, जोन क्रमांक-20 डौण्डी के लिए श्री हेमलाल कुरसिया सहायक अभियंता जलसंसाधन खरखरा मोहंदीपाट बालोद, जोन क्रमांक-21 कुआंगोंदी के लिए श्री हरिशंकर यादव उप अभियंता जलसंसाधन खरखरा मोहंदीपाट बालोद, जोन क्रमांक-22 पुसावड़ के लिए जोनल अधिकारी श्री गोपीकृष्ण शर्मा उप अभियंता जलसंसाधन खरखरा मोहंदीपाट को नियुक्त किया गया है।
विधानसभा क्षेत्र 61-गुण्डरदेही के जोन क्रमांक-एक जेवरतला के लिए जोनल अधिकारी श्री ओ.पी.सिंह अनुविभागीय अधिकारी खरखरा मोहंदीपाट परियोजना अर्जुन्दा, जोन क्रमांक-दो नाहंदा के लिए श्री डी.आर.कापसे सहायक अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी उपखण्ड गुण्डरदेही, जोन क्रमांक-तीन देवरी के लिए श्री ए.एस.नाथ सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग गुण्डरदेही, जोन क्रमांक-चार फरदफोड़ के लिए श्री सुरेश कुमार चन्द्राकर सहायक अभियंता प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, जोन क्रमांक-पॉच सुरेगॉव के लिए श्री सी.एस.मिश्रा प्रभारी परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग गुण्डरदेही, जोन क्रमांक-छह मनकी के लिए श्री आशीष कुमार चन्द्राकर सहायक संचालक कृषि बालोद, जोन क्रमांक-आठ भरदाकला के लिए श्री राजेश यादव उप अभियंता लोक निर्माण विभाग गुण्डरदेही, जोन क्रमांक-नौ अर्जुन्दा के लिए श्री लोकेश साहू उप अभियंता लोक निर्माण विभाग गुण्डरदेही, जोन क्रमांक-10 गब्दी के लिए श्री गजेन्द्र कुमार पीपरिया उप अभियंता लोक निर्माण विभाग गुण्डरदेही, जोन क्रमांक-11 अर्जुनी टिकरी के लिए श्री एच.एल.वर्मा उप अभियंता खरखरा मोहंदीपाट परियोजना अर्जुन्दा, जोन क्रमांक-12 कुरदी के लिए श्री बी.एस.साहू उप अभियंता खरखरा मोहंदीपाट परियोजना अर्जुन्दा, जोन क्रमांक-13 कोटगॉव के लिए श्री एस.एल.देवंागन उप अभियंता खरखरा मोहंदीपाट परियोजना अर्जुन्दा, जोन क्रमांक-14 डंगनिया के लिए श्री मुकेश सावरकर उप अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा गुण्डरदेही, जोन क्रमांक-15 कचान्दुर के लिए श्री दिनेश नेताम उप अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा गुण्डरदेही, जोन क्रमांक-16 गुण्डरदेही के लिए श्री मयंक राय उप अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा गुण्डरदेही, जोन क्रमांक-17 भाठागॉव(बी) के लिए श्री गौरव रामटेके उप अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा गुण्डरदेही, जोन क्रमांक-18 सिकोसा के लिए श्री बी.के.गजबे सहायक अभियंता जलसंसाधन खरखरा मोहंदीपाट, जोन क्रमांक-19 सिरसिदा के लिए श्री पी.एन.श्रीवास्तव उप अभियंता तांदुला जलसंसाधन बालोद, जोन क्रमांक-20 रनचिरई के लिए श्री दिनेश कुमार सोनी सहायक संचालक हथकरघा कार्यालय बालोद, जोन क्रमांक-21 भाठागॉव(आर) के लिए श्री सी.के.मिश्रा उप अभियंता तांदुला जलसंसाधन बालोद, जोन क्रमांक-22 कलंगपुर के लिए श्री घनश्याम मारकण्डे उप अभियंता जनपद पंचायत गुण्डरदेही, जोन क्रमांक-23 रजोली के लिए श्री आर.के.श्शुक्ला कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी बालोद, जोन क्रमांक-24 बेलोदी के लिए जोनल अधिकारी श्री अजय कुमार चौधरी सहायक अभियंता जलसंसाधन विभाग को नियुक्त किया गया है।

cgnewstime

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!