कबीरधामछत्तीसगढ़बिलासपुर

बिलासपुर : विधानसभा निर्वाचन 2018 के संपादन हेतु सेक्टर अधिकारियों का प्रशिक्षण 29 अगस्त को

बिलासपुर :  विधानसभा निर्वाचन 2018 के संपादन के लिए विधानसभावार नियुक्त सेक्टर अधिकारियों का प्रशिक्षण 29 अगस्त 2018 को कलेक्टोरेट सभा कक्ष मंथन में आयोजित किया गया है। सेक्टर अधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम उक्त तिथि को दो पालियों में सम्पन्न होगा।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार मंथन सभा कक्ष में सेक्टर अधिकारियों को जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर द्वारा सेक्टर अधिकारियों के कर्तव्यों एवं उससे संबंधित  अन्य जानकारी उपलब्ध कराने की दृष्टि से 29 अगस्त को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम के अनुसार 29 अगस्त 2018 को प्रथम पाली में प्रातः 11.00 बजे सें 1.30 बजे तक विधानसभा क्षेत्र 24-मरवाही, 25-कोटा, 32-मस्तूरी, एवं 29-बिल्हा विधान सभा क्षेत्र के सेक्टर अधिकारियों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। इसी प्रकार द्वितीय पाली में दोपहर 2.30 बजे से 5.00 बजे तक विधान सभा क्षेत्र 28-तखतपुर, 30-बिलासपुर एवं 31-बेलतरा के सेक्टर अधिकारियों का प्रशिक्षण होगा। सेक्टर अधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रथम पाली में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर प्रोफेसर तरूणधन दिवान सहायक प्राध्यापक शासकीय विज्ञान महाविद्यालय बिलासपुर, प्रोफेसर कांग्रेस ठक्कर, सहायक प्राध्यापक शासकीय बिलासा कन्या महाविद्यालय बिलासपुर एवं श्री शैलेष पांण्डेय प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला मझगांव प्रशिक्षण देंगे।  इसी प्रकार द्वितीय पाली में सेक्टर अधिकारियों को डाक्टर सतीश दूबे प्रोफेसर शासकीय जे.पी. वर्मा महाविद्यालय बिलासपुर, डॉ. जी.एस. सिंह प्रोफेसर शासकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय बिलासपुर एवं शैलेष पांण्डेय प्रार्चाय शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला मझगांव द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा।

cgnewstime

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!