रायपुर :स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, लैंगिक समानता, महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ कार्यों के लिए छत्तीसगढ़ को जेआरडी टाटा पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को पापुलेशन फाउण्डेशन ऑफ इण्डिया की कार्यकारी निदेशक पूनम मुखर्जी ने पुरस्कार ग्रहण करने के लिए आमंत्रित किया है। कार्यकारी निदेशक ने बताया कि पुरस्कार समारोह नई दिल्ली में 12 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा। पुरस्कार के लिए छत्तीसगढ़ का चयन ‘हाईफोकस लार्ज स्टेट’ की श्रेणी में किया गया है। पुरस्कार के रूप में 10 लाख रूपए की धनराशि दी जाएगी।