दिवंगत नेता के सम्मान में दो मिनट का मौन रखकर शोक प्रस्ताव पारित
रायपुर : छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मण्डल के बोर्ड की बैठक आज श्री अमन कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देते हुए 2 मिनट का मौन रखा गया। श्री अमन कुमार सिंह ने बैठक में दिवंगत नेता स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर शोक प्रस्ताव रखा, जिसे मण्डल के संचालक मण्डल द्वारा पारित किया गया। बैठक में संचालक मण्डल के सदस्य श्री संजय शुक्ला, आवास एवं पर्यावरण विभाग एवं सदस्य सचिव, छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मण्डल, श्री आर.के. गोवर्धन, प्रबंध संचालक, वन विकास निगम, श्री आशीष कुमार भट्ट, प्रबंध संचालक, सी.आई.डी.सी. एवं श्री सौमिल चौबे, आयुक्त नगर पालिक निगम, बिलासपुर उपस्थित थे।