रायपुर : स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री अजय चंद्राकर ने राजधानी रायपुर स्थित दाऊ कल्याण सिंह (डीकेएस) मल्टी सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल को आगामी 15 से 30 सितम्बर के मध्य शुरू करने के निर्देश दिए हैं। श्री चन्द्राकर आज यहां सुपर स्पेशिलिएटी अस्पताल के सभागृह में आयोजित बैठक में निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में स्वास्थ्य सचिव श्रीमती निहारिका बारिक, आयुक्त स्वास्थ्य श्री आर0 प्रसन्ना, संयुक्त सचिव श्री सुनील कुमार जैन, संचालक चिकित्सा शिक्षा डॉ. ए.के. चंद्राकर, अधिष्ठाता पं. जवाहर लाल नेहरु स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय डॉ. श्रीमती आभा सिंह और दाऊ कल्याण सिंह (डीकेएस) मल्टी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ. पुनीत गुप्ता सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
Related Articles
Check Also
Close