रायपुर : संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री श्री दयालदास बघेल 29 अगस्त को शाम सात बजे राजधानी रायपुर के महंत घासीदास स्मारक संग्रहालय परिसर स्थित मुक्ताकाशी मंच में शास्त्रीय नृत्यों के तीन दिवसीय समारोह ‘पावस प्रसंग 2018’ का शुभारंभ करेंगे । संस्कृति एवं पुरातत्व संचालनालय द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्कृति विभाग की सचिव श्रीमती निहारिका बारिक सिंह करेंगी। पावस प्रसंग के अंतर्गत प्रतिदिन देश के विभिन्न राज्यों के सुप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा शास्त्रीय नृत्यों और संगीत पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। इस कार्यक्रम के अंतर्गत कलाकारों द्वारा प्रतिदिन शाम 6.30 बजे से प्रस्तुतियां दी जाएंगी।
पावस प्रसंग के अंतर्गत 29 अगस्त को श्रीमती सागरिका परिडा एवं उनके समूह, श्री सौम्य बोस और गुरुकीर्ति नृत्य एवं समूह द्वारा तीन शास्त्रीय नृत्य तथा डॉ. आरती सिंह एवं समूह द्वारा कत्थक नृृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी, 30 अगस्त को श्री रामहरि दास एवं समूह द्वारा गायन, जगन्नाथ मरड़ प्रतिष्ठान एवं समूह द्वारा तबला वादन, नृत्यशाला एवं समूह, सुश्री रोजलिन महापात्रा एवं समूह और सुश्री आर्या नंदे द्वारा अलग-अलग तीन शास्त्रीय नृृत्यों की प्रस्तुति दी जाएगी। समारोह के अंतिम दिन 31 अगस्त को श्री उदय कुमार मलिक एवं समूह द्वारा गायन, श्रीमती संध्या पुरेजा एवं समूह और सुश्री मीनू ठाकुर एवं समूह द्वारा कुचीपुड़ी नृृत्य और श्री सुनील बेहरा द्वारा शास्त्रीय नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी।