कोण्डागांव : छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग के द्वारा विधानसभा चुनाव 2018 के मद्देनजर आमजनों में ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपैट मशीनों के माध्यम से मतदाताओं में मतदान प्रक्रिया के व्यापक प्रचार-प्रसार करने हेतु निर्देशित किया गया है। ताकि अधिक से अधिक जनमानस जागरुक हो, चुनाव प्रक्रिया में हिस्सा ले। इस क्रम जिला कलेक्टर नीलकंठ टीकाम द्वारा सभी नोडल अधिकारियों को सार्वजनिक स्थलों यथा बड़े हॉट-बाजारों में ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपैट मशीनोें के माध्यम से मतदान प्रक्रिया की जानकारी देने के निर्देश दिए गए है। इसके अलावा जनपद पंचायत भवन एवं प्रमुख शासकीय कार्यालयों में उपरोक्त मशीने रखी जायेंगी। इससे कार्यालय में आने वाला व्यक्ति डमी वोटिंग का अभ्यास करके, जानकारी प्राप्त कर सकता है। ज्ञात हो कि विधानसभा निर्वाचन में पहली बार व्हीव्हीपैट मशीन का उपयोग किया जा रहा है इसकी सहायता से मतदाता मतदान के दौरान यह भी देख सकेंगे कि उन्होंने जिस प्रत्याशी के लिए मतदान किया है उन्हें ही यह मत प्राप्त हुआ है कि नहीं इस मशीन में सात सेकण्ड तक डाले गए मत का प्रदर्शन होगा। इसके माध्यम से मतदान की प्रक्रिया निष्पक्ष सुनिश्चित की जा सकेगी। दिनांक 28 अगस्त को जनदर्शन में आए लोगो द्वारा उत्सुकतापूर्वक कलेक्ट्रेट में रखे गए मशीनों में डमी वोटिंग का अभ्यास किया। मौके पर जिला कलेक्टर नीलकंठ टीकाम ने उपस्थितजनों को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें डमी वोटिंग करने को कहा।
इस मौके डिप्टी कलेक्टर खेमलाल वर्मा, एसडीएम टेकचंद अग्रवाल, सहायक आयुक्त जी.एस.सोरी मौजूद थे।