कबीरधामछत्तीसगढ़रायपुर

जगदलपुर : स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को तुंरत कार्य पर उपस्थित होने के निर्देश : समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री अय्याज तम्बोली ने की काम-काज की समीक्षा

जगदलपुर : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अय्याज तम्बोली ने आज यहां कलेक्टर कार्यालय सभा कक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में जिले में चल रहे विकास कार्योें की समीक्षा की। उन्होंने कार्य से अनुपस्थित स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को तुंरत कार्य पर उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं। श्री तम्बोली ने कहा कि उपस्थित नहीं होने वाले स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिए जाएं। श्री तम्बोली ने जिले के विभिन्न जलाशयों में जल भराव की स्थिति का सतत् निरीक्षण करने के निर्देश जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने कहा कि जल भराव अधिक होने से बांध को किसी प्रकार के हानि न होने पाए साथ ही जलाशयों का गेट खोलने की जरूरत पडे़ तो गेट खोलने से पहले किसी प्रकार की जान-माल  नुकसान न हो इस बात का भी विशेष ध्यान रखा जाए। कलेक्टर ने पशुधन विभाग के अधिकारियों को डेयरी के लिए ज्यादा से ज्यादा प्रकरण स्वीकृत करने के भी निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर श्री तम्बोली ने जिले में चल रहे है विभिन्न निर्माण और विकास कार्यों तथा रोजगार मूलक योजनाओं के तहत् वितरित की जाने वाली सामाग्री और सहायता आदि का विभागवार समीक्षा की उन्होंने अधिकारियों का लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए है। कलेक्टर ने आगामी विकास यात्रा के संबंध में भी अधिकारियों से बातचीत की। कलेक्टर श्री तम्बोली ने विधानसभा चुनाव 2018 के लिए जिले की तीनों विधान सभाओं के लिए निर्वाचन अधिकारी एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त करने तथा डाक मतपत्र के लिए जिम्मेदारी सौंपने की बात कही। कलेक्टर ने अधिकारियों को मतदान दलो का गठन करने, वाहन व्यवस्था और स्ट्रांग रूम बनाने के भी निर्देश दिए हैं। बैठक में जिला पंचायम के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रभात मलिक, सहायक कलेक्टर श्री चन्द्रकांत वर्मा,  अपर कलेक्टर श्री प्रकाश सर्वे, अनुविभागीय अधिकारी श्री अरविंद एक्का, सुश्री लविना पांडे, उद्योग विभाग के महाप्रबंधक श्री शिव राठौर सहित विभिन्न विभागो के अधिकारी मौजूद थे।

cgnewstime

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!