कबीरधामछत्तीसगढ़रायपुर

रायपुर : आदिवासी क्षेत्रों में 417 किलोमीटर सड़कों और 34 पुलों का होगा निर्माण: श्री मूणत : चालू वर्ष के बजट में 93.61 करोड़ रूपए का किया गया प्रावधान

रायपुर : राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढ़ के आदिवासी बहुल क्षेत्रों में सुगम यातायात सुविधा के लिए चालू वित्तीय वर्ष 2018-19 के बजट में 93 करोड़ 61 लाख रूपए का प्रावधान किया गया है। लोक निर्माण मंत्री श्री राजेश मूणत ने आज बताया कि इसके तहत लगभग 417 किलोमीटर लम्बाई के सड़कों और 34 पुलों का निर्माण किया जाएगा।
श्री मूणत ने बताया कि इन कार्याें में से बस्तर संभाग के बस्तर जिले में 27.2 किलोमीटर लम्बाई के सड़क और दो पुलों के निर्माण के लिए पांच करोड़ 3 लाख रूपए का प्रावधान किया गया है। इसी तरह सुकमा जिले में तीन पुलों के निर्माण के लिए एक करोड़ 80 लाख रूपए तथा बीजापुर जिले में 15 किलोमीटर सड़क तथा एक पुल के निर्माण के लिए चार करोड़ 60 लाख रूपए का प्रावधान रखा गया है। इसके अलावा दक्षिण बस्तर (दंतेवाड़ा) जिले में 6 करोड़ 92 लाख रूपए की राशि से 36.6 किलोमीटर सड़क का निर्माण तथा उत्तर बस्तर (कांकेर) जिले में पांच करोड़ 96 लाख रूपए की राशि से 40 किलोमीटर लम्बाई की सड़क तथा दो पुलों का निर्माण किया जाएगा। बस्तर संभाग अंतर्गत नारायणपुर जिले में 15 किलोमीटर सड़क तथा एक पुल के निर्माण के लिए चार करोड़ 24 लाख रूपए और कोण्डागांव जिले में 15 किलोमीटर सड़क के निर्माण तथा एक पुल निर्माण के लिए चार करोड़ 24 लाख रूपए का प्रावधान किया गया है।
श्री मूणत ने बताया कि सरगुजा संभाग के अंतर्गत सरगुजा जिले में आठ करोड़ 16 लाख रूपए की राशि से 42 किलोमीटर लम्बाई के सड़क तथा तीन पुलों का निर्माण किया जाएगा। इसी तरह कोरिया जिले में 49 किलोमीटर सड़क तथा पांच पुलों के निर्माण के लिए 14 करोड़ 56 लाख रूपए और सूरजपुर जिले में 58.5 किलोमीटर लम्बाई के सड़क तथा चार पुलों के निर्माण के लिए 10 करोड़ 77 लाख रूपए का प्रावधान रखा गया है। इसके अलावा बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में 7.6 किलोमीटर लम्बाई के सड़क तथा चार पुलों के निर्माण के लिए तीन करोड़ 11 लाख रूपए और जशपुर जिले में 75 किलोमीटर लम्बाई की सड़क तथा चार पुलों के निर्माण के लिए 15 करोड़ 50 लाख रूपए का प्रावधान किया गया है। इसके तहत रायपुर संभाग के गरियाबंद जिले में 8 करोड़ 72 लाख रूपए की राशि से 35.5 किलोमीटर लम्बाई के सड़क तथा चार पुलों का निर्माण किया जाएगा।

cgnewstime

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!