कबीरधामकांकेरछत्तीसगढ़बस्तर

उत्तर बस्तर (कांकेर) : पंचायत स्तर पर पदस्थ नोडल अधिकारी की नियुक्ति आदेश जारीसरकार की कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमो के सुचारू संचालन हेतु

उत्तर बस्तर (कांकेर) : जिला कलेक्टर सुश्री रानू साहू ने जिले में शासन की कल्याणकारी योजनाओ एवं कार्यक्रमों के सुचारू संचालन  संपादन मे ग्राम पंचायतों की महती भूमिका है। इसलिए ग्राम पंचायत मे कार्यरत अधिकारी कर्मचारियों तथा विभिन्न विभागों के मैदानी अमले की मुख्यालय मे रहकर योजनाओं की क्रियान्वयन मे सक्रिय भागीदारी निभाने हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिया है। नोडल अधिकारी अपने प्रभार की ग्राम पंचायत का भ्रमण कर ग्राम पंचायत स्तर पर पदस्थ अमले के मुख्यालय मे निवास करने संबंधी सत्यापन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने निर्देशित किया गया है। जारी आदेशानुसार पंचायत स्तर पर पदस्थ नोडल अधिकारी इस प्रकार है विकासखण्ड चारामाके ग्राम पंचायत कसावाही के नोडल अधिकारी सहायक मत्स्य अधिकारी एम.एल नेताम, डोकला के फील्ड ऑफीसर रेशम एम.के सार्वा, भर्रीटोला के वरिष्ठ रेशम निरीक्षक एस.के नन्दनवार, माहूद के कनिष्ट रेशम निरीक्षक श्यामजी साहू, भिलाई के सहायक पशु चिकित्सक क्षेत्र अधिकारी ओ.पी देवांगन, पंडरीपानी के सहायक पशु चिकित्सक क्षेत्र अधिकारी एलएल साहू, करिहा के सहायक पशु चिकित्सक क्षेत्र अधिकारी सीआर खवास, जेपरा के सहायक पशु चिकित्सक क्षेत्र अधिकारी केके लोंहले, गितपहर के सहायक पशु चिकित्सक क्षेत्र अधिकारी एमआर नेताम, हल्बा सहायक पशु चिकित्सक क्षेत्र अधिकारी एसएल रहंगडाले, भानपुरी के सहायक पशु चिकित्सक क्षेत्र अधिकारी जेएस उसेण्डी, रानीडोगरी के सहायक पशु चिकित्सक क्षेत्र अधिकारी पीआर साहू, कुर्रूभाट के सहायक पशु चिकित्सक क्षेत्र अधिकारी जी. लांगे, टंहकापार के ग्रामीण उद्यानिकी विस्तार अधिकारी एके तिवारी, किलेपार के परिक्षेत्र अधिकारी छेदीलाल नाग, हाराडुला क खण्ड स्तरीय अन्वेषक कीर्ति नेताम, भिरौद के उप अभियंता जन संसाधन एचएल कोमरे, गिरहोला खण्डस्त्रोत समन्वयक राजकमल सुकदेवे, आंवरी के संकुल  समन्वयक उदयराम देवांगन, ढेडकोहका के संकुल समन्वयक सूर्यकांत देवांगन, कुर्रूटोला के संकुल समन्वयक चिंतामणी यादव, साल्हेटोला के संकुल समन्वयक नीलोराम रजक, चारभाटा के संकुल समन्वयक धन्नू राम साहू, चावडी के संकुल समन्वयक चिंताराम बनपेला, सिरसिदा के संकुल समन्वयक थानूराम कुंजाम, दरगाहन के संकुल समन्वयक अशोक यादव, जैसाकर्रा के संकुल समन्वयक कार्तिक राम मरकाम, सरादु नवांगांव के संकुल समन्वयक शिवकुमार देवांगन, गोलकुम्हडा के संकुल समन्वयक विजय राय, खरथा के संकुल समन्वयक दिनेश साहू, चिनौरी संकुल समन्वयक कन्हैयालाल जैन, बासनवाही के संकुल समन्वयक देवेन्द्र कश्यप, अरौद के संकुल समन्वयक लच्छूराम जैन, कोेटेला के संकुल समन्वयक छोटेलाल तिवारी, पलेवा के संकुल समन्वयक महेश जैन, बाड़ाटोला के संकुल समन्वयक जयन्तलाल जैन, कानापोड के संकुल समन्वयक घनाराम नागराज, खैरखेड़ा के संकुल समन्वयक धनराज नागराज, पिपरौद के सहायक विकास विस्तार अधिकारी एमएल जैन, बडेगौरी के सहायक विकास विस्तार अधिकारी एचएल मिश्रा, मरकाटोला के सहायक विकास विस्तार अधिकारी युवराज सलाम, कहाडगोंदी के सहायक विकास विस्तार अधिकारी डीआर कंवलिया, पुरी के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी राजकुमार सिन्हा, भोथा के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी देवेन्द्र कुमार ठाकुर, मयाना के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी पुष्पलता कुजाम, लिलेझर के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी पुष्पलता पोया, गाडागौरी के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी तामेश्वरलाल साहू, कोटतरा के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी देवेन्द्र साहू, काटागांव के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी जिवराज ठाकुर, किशनपुरी के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी धनीराम निषाद, परसोदा के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी चन्द्रभान साहू, बागडोंगरी के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी गंगाराम कोमरे, गोटिटोला के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी दुर्गेश सलाम, उडकुडा के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी संजय कुमार, तेलगरा के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी टेमनलाल, लखनपुरी के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी प्रिया केकती, तारसगांव के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी पप्पू सिंह, शाहवाडा के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी कमलेश गंजीर, डोडकावाही के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी संदीप कुमार जैन और मैनपुर के सीआरसी उदयराम देवांगन को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

cgnewstime

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!