उत्तर बस्तर (कांकेर) : जिले के नरहरपुर विकासखण्ड के मुरूमतरा निवासी रीना कटेन्द्र जिला प्रशासन के सहयोग से फोटोग्राफर बनी। रीना 12वीं तक की पढ़ाई करने के बाद बेरोजगार होने कारण वह जिला पंचायत मे आवेदन किया । जिला पंचायत के मार्गदर्शन में रीना कटेन्द्र ने पहली बार छः दिवस और दूसरी बार आठ दिवस का प्रशिक्षण लिया। प्रशिक्षण के उपरांत जिला पंचायत के माध्यम से 25 हजार रूपये का अनुदान मिला। रीना ने उस पैसे से रंगीन फोटो प्रिंटर और निकोन का कैमरा खरीदी। वे बताती है कि क्षेत्र के गांव में शादी, नामकरण बच्चों के जन्म दिवस की पार्टी समाजिक कार्यक्रमों में फोटोग्राफी कर अच्छी आमदनी प्राप्त कर रहीं है। वे बताती है कि पासपोर्ट साईज के आठ फोटो का किमत 60 रूपये और क्लोजप वाले एक फोटो का 30 रूपये ग्राहको से लेती है। रीना बताती है कि मुझे प्रतिमाह 7 से 10 हजार रूपये की आमदनी फोटोग्राफी से मिल रही है। वे महिला फोटोग्राफर बनकर जिले का नाम रोशन करेगी।
Related Articles
Check Also
Close