breaking lineछत्तीसगढ़

सांसद का पीए चपेट में, एसपी बंगले से दो मिले, संक्रमण की दर 15% तक

रायगढ़ – शुक्रवार काे जिले में 119 कोरोना मरीज मिले। इनमें 93 आरटीपीसीआर, 22 एंटीजन किट और ट्रू नैट लैब की जांच में 4 लोगों में संक्रमण मिले है। सर्वाधिक मरीज खरसिया और रायगढ़ शहरी क्षेत्र से मिले हैं। सैपलिंग से लेकर जांच में जुटी टीम के मुताबिक पॉजिटिविटी रेट यानी संक्रमण दर बढ़ रही है। माइक्राेबायाेलॉजी टीम ने विश्लेषण शुरू किया है। कोरोना संक्रमण सांसद गोमती साय के बंगले तक पहुंच गया है। रिपोर्ट में सांसद के पीए व एक कर्मचारी संक्रमित पाए गए हैं। माइक्राेबायाेलॉजी के विशेषज्ञाें के मुताबिक पिछले कुछ दिनाें से रायगढ़ शहर में जांच में 15% और खरसिया में 10% लोग संक्रमित मिले हैं। सीएमएचओ डा. एसएन केशरी ने बताया कि शुक्रवार काे आई रिपाेर्ट में टाउन हाल, कांशीराम चाैक, हंडीचाैक, जेल, नहरपाली, भगवानपुर, मानिकपुर सारगंढ़,थाना चक्रधर नगर, लाेचन नगर, केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड, मालीडीपा, कृष्णावाटिका, नगर पालिका सारंगढ़, सारंगढ़ बस्ती,फटहामुडा,छाेटे भंडार, बंगलापारा, अटल आवास, पूंजीपथरा में एक-एक व्यक्ति संक्रमित मिला है। जबकि छाेटेअतर मुड़ा, एसपी बंगला, केलाे बिहार, रामभाटा, जेलपारा, पुलिस लाइन, बरमकेला में 2-2 लाेग संक्रमित लाेगाें के साथ सूपा पुसाैर-6, पटकापुरी पुसाैर में एक, रायगढ़ 3, खरसिया से 25, ठाकुरदिया में 3 सहित 119 संक्रमित मिले हैं।

थाने की पेट्राेलिंग टीम का सिपाही संक्रमित
मेडिकल कॉलेज से आई रिपाेर्ट में शुक्रवार काे चक्रधर नगर थाने में तैनात एक पेट्राेलिंग का सिपाही संक्रमित पाया गया है। उसे कुछ दिन पहले से लक्षण समझ में आ रहे थे। बताया जा रहा है कि पिछले एक सप्ताह से कई बार पेट्राेलिंग में लगा सिपाही मेकाहारा आया गया। जिसके बाद से उसे परेशानी हाेनी शुरू हुई थी। सिपाही के संक्रमित पाए जाने के बाद थाने के अन्य स्टाफ के लाेगाें की जांच कराने के निर्देश दिए गए है। टीआई विवेक पाटले ने बताया कि सिपाही काे लक्षण समझ में आते ही पांच दिन की छुट्टी दी गई थी। इसके बाद भी एहतियात के ताैर पर संपर्क में आए लाेगाें की जांच करवाई जाएगी।

चक्रधरनगर थाने से एक, पुलिस लाइन में 2 पॉजिटिव
काेराेना संक्रमण हर तरफ अपना असर दिखा रहा है। कुछ दिन पहले एसपी ऑफिस में स्टाफ के लाेग संक्रमित पाए गए थे। जिसके बाद दफ्तर काे सैनिटाइज कराने के साथ ही विशेष एहतियात के साथ काम शुरू कराया गया। शुक्रवार काे मेडिकल जांच रिपाेर्ट में बंगले में दाे लाेग संक्रमित मिले हैं। पुलिस लाइन में दाे कर्मियाें की रिपाेर्ट पाजीटिव आई है।

cgnewstime

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!