कोरिया : जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती तुलिका प्रजापति ने आज यहां बताया कि राज्य ग्रामीण आजीविका मिषन के अंतर्गत जिला पंचायत कोरिया में क्षेत्रीय समन्वयक, लेखा सह एमआईएस सहायक, डाटा एन्ट्री आपरेटर एवं भृत्य के रिक्त पदों पर संविदा भर्ती की जायेगी । इस हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों की जांच उपरांत पात्र अपात्रों की सूची जारी कर दी गई है। जारी सूची के संबंध में दावा आपत्ति 4 सितंबर तक आमंत्रित किये गये है। दावा आपत्ति जिला पंचायत कोरिया में सीधे अथवा स्पीड, रजिस्टर्ड डाक से प्रस्तुत किये जा सकते है। निर्धारित अवधि के पश्चात प्राप्त दावा आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जायेगा।
दावा आपत्ति 4 सितंबर तक आमंत्रित