कोरिया : भारत निर्वाचन आयोग के आदेषानुसार तथा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ के निर्देषानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नरेंद्र कुमार दुग्गा ने आगामी विधानसभा निर्वाचन 2018 में निर्वाचन व्यय मानीटरिंग हेतु विधानसभावार वीडियो अवलोकन टीम का गठन किया है। वीडियो अवलोकन टीम में अपर कलेक्टर श्री आर ए कुरूवंषी जिला स्तरीय प्रभारी अधिकारी होंगे। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 01 भरतपुर-सोनहत के लिए गठित वीडियो अवलोकन टीम में उप कोशालय भरतपुर के उप कोशालय अधिकारी श्री आषिशेक विलियम और जनपद पंचायत भरतपुर के लेखापाल श्री एस के मिश्रा होंगे। इसी तरह विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 02 मनेन्द्रगढ के लिए गठित वीडियो अवलोकन टीम में उप कोशालय मनेन्द्रगढ के उप कोशालय अधिकारी श्री राजेन्द्र कुमार रजक और कार्यालय विकासखंड षिक्षा अधिकारी मनेन्द्रगढ के लेखापाल श्री ए के भट्टाचार्य होंगे। इसी क्रम में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 03 बैकुण्ठपुर के लिए गठित वीडियो अवलोकन टीम में जिला कोशालय कोरिया के सहायक कोशालय अधिकारी श्री आषीश कुमार सोनी और जल संसाधन संभाग बैकुण्ठपुर के सहायक ग्रेड-02 श्री ए के मित्रा होंगे