कोरियो : चालू मानसून के दौरान जिले के सभी तहसील में आज सबेरे समाप्त 24 घंण्टे के दौरान 69.2 मिमी औसत वर्शा दर्ज की गई है। इस दौरान सर्वाधिक 29.0 मिमी औसत वर्शा सोनहत तहसील में दर्ज की गई है। इसे मिलाकर पूरे जिले में एक जून से अब तक 687.1 मिमी औसत वर्शा दर्ज की गई है। भू-अभिलेख षाखा के अधिकारियों ने आज यहॉ बताया कि एक जून 2018 से अब तक बैकुण्ठपुर तहसील में 675.8, सोनहत तहसील में 734.5, मनेन्द्रगढ तहसील में 734.3, खड़गवां तहसील में 581.0 और भरतपुर तहसील में 711.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है।
Related Articles
राष्ट्रीय पोषण माह पर विशेष : सही आहार-व्यवहार और जागरूकता से ही स्वस्थ समाज का निर्माण
September 18, 2020
नाव चालक को पीटने के विरोध में ग्रामीणों ने किया घेराव, थाना प्रभारी ने पैरों में झुककर मांगी माफी
September 5, 2020
Check Also
Close