कबीरधामछत्तीसगढ़जगदलपुर

जगदलपुर : ऑनलाईन पेंशन प्रकरण तैयार करने प्रशिक्षण संपन्न

जगदलपुर : बस्तर कलेक्टर डॉ. अय्याज तंबोली के निर्देश पर जिले में आगामी 6 माह में सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों का ऑनलाईन पेंशन प्रकरण तैयार करने के संबंध में आज यहां जिला कलेक्टर कार्यालय के आस्था कक्ष में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम मेें जिले के आहरण संवितरण से संबंधित सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए।
ऑनलाईन पेंशन प्रकरण तैयार करने के संबंध मंे कोष लेखा एवं पेंशन विभाग के संयुक्त संचालक श्री बी.आर. जांगडे़, वरिष्ठ कोषालय अधिकारी जोस फिलिप, सहायक कोषा अधिकारी श्री एन.एस. लतीश कुमार और श्री चमन प्रसाद जोशी ने विस्तृत जानकारी दिए। इस मौके पर कम्प्यूटर प्रेजेंटंेशन के माध्यम से अधिकारी-कर्मचारियों को ऑनलाईन पेंशन प्रकरण तैयार करने की विधि को दिखाकर समझाया गया। जिसमें कोष एवं लेखा विभाग के वेबसाईट में ऑनलाईन लॉगिन करने, फोटो, हस्ताक्षर, जन्म तारीख, आधार नंबर सहित आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने के बारे में बताया गया। ऑनलाईन पेंशन प्रकरण तैयार करते समय बैंक एकाउंट नंबर, बैंक आईएफसी कोड को सावधानीपूर्वक दर्ज करने की हिदायत दी गई है। कोषालय अधिकारियों ने कहा कि बहुत से विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों का जीपीएफ कटौती की गई है जो गुमशुदा के रूप में दर्ज है। इसकी जानकारी बनाकर शीघ्र कोषालय में अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें। कोषालय अधिकारियों ने यह भी बताया कि वेतन देयक प्रत्येक महीने के 27 तारीख को अनिवार्य रूप से कोषालय में जमा हो जानी चाहिए। संभव हो सके तो 21, 22 तारीख को ही वेतन देयक कोषालय में जमा किए जा सकते हैं।

cgnewstime

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!