कबीरधामछत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा
जांजगीर-चांपा : राखी बांधकर बाल मित्र बनी महिलाये: सुपोषित करने का लिया संकल्प : 1565 महिलाये बनी बालमित्र
जांजगीर-चांपा : पोषण मिशन को जनआंदोलन बनाने के लिए कुपोषित बच्चों को 1565 लोगों ने राखी बांधकर सुपोषित करने का संकल्प लिया। महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्रीमती प्रीति खोखर चखियार ने बताया कि पोषण मिशन को जनआंदोलन बनाने के लिये महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा रक्षाबंधन पर्व को अनूंठा रूप देने का प्रयास किया गया। महिला सरपंच, पंच, स्वसहायता समूह की सदस्यों ने 1565 नन्हें कुपोषित बच्चों को राखी बांधकर 6 माह के भीतर सुपोषित करने का संकल्प लिया है। इस कार्य में महिला बाल विकास विभाग के मैदानी अमलों ने महिलाओं को बालमित्र बनने के लिए प्रेरित किया। इन महिलाये ने कुपोषित बच्चों को छोटा भाई मानकर राखी बांधा और सुपोषित करने का वचन भी दिया।