दंतेवाड़ा :कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सौरभ कुमार ने विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिए निर्वाचन संबंधी नोडल अधिकारियों की बैठक में सभी निर्वाचन दायित्वों को गंभीरतापूर्वक निर्वहन किये जाने का निर्देश दिया। उन्होने इस दिशा में समय पूर्व संबंधित कार्यों के लिए तैयारी पूरा करने का निर्देश अधिकारियों को दिया। कलेक्टर ने विधानसभा निर्वाचन के लिए रूट चार्ट, मतदाता सूची की चिन्हीत प्रति तैयार करने, वाहनों का आंकलन एवं अधिग्रहण करने,प्रेक्षकों के लिए आवश्यक व्यवस्था, आदर्श आचार संहिता से संबंधित मसलों का निराकरण, मतदान हेल्पलाईन से संबंधित पर्यवेक्षण, मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण संबंधी कार्य,मतदान दलों एवं मतगणना दलों का गठन एवं प्रशिक्षण,सेक्टर अधिकारियों का प्रशिक्षण,स्ट्रॉग रूम की व्यवस्था एवं सीलिंग संबंधी कार्य,नाम निर्देशन दाखिला हेतु आवश्यक व्यवस्था, अभ्यार्थियों को सभा रैली, वाहन ईत्यादि के लिए अनुमति देना,सम्पति विरूपण के तहत कार्यवाही, अभ्यर्थियों का व्यय लेखा संबंधी कार्य,कानून व्यवस्था, उड़नदस्ता दल एवं व्यय निगरानी दलों का गठन, सामग्री वितरण केन्द्र,मतगणना केन्द्र से संबंधित व्यवस्था, नियंत्रण कक्ष की व्यवस्था और मतदान हेल्पलाईन का पर्यवेक्षण ईत्यादि के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों को सभी कार्यों कोे सुचारू रूप से संपादित करने के निर्देश दिये गये। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री जगदीश सोनकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जीएन बघेल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जीआर राठौर सहित निर्वाचन दायित्वों से जुडे़ समस्त नोडल अधिकारी मौजूद थे।