धमतरी : प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा तथा संसदीय कार्य मंत्री श्री अजय चन्द्राकर 30 एवं 31 अगस्त को जिले के प्रवास पर रहेंगे। श्री चन्द्राकर 30 अगस्त को दोपहर एक बजे रायपुर से रवाना होकर दो बजे कुरूद पहुंचेंगे। कुरूद में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वे रायपुर के लिए रवाना होंगे। केबिनेट मंत्री 31 अगस्त को दोपहर 12 बजे रायपुर से रवाना होकर दोपहर एक बजे कुरूद पहुंचकर खेल मेला मैदान में आयोजित आवास सम्मेलन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। वे दोपहर दो बजे इंडोर स्टेडियम कुरूद में आयोजित नवीन शासकीय कृषि महाविद्यालय चर्रा के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे। श्री चन्द्राकर शाम पांच बजे नई मंडी परिसर कुरूद में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के बाद रायपुर के लिए रवाना होंगे।
Related Articles
छत्तीसगढ़ बड़ी खबर : बिलासपुर में खुलेगा छत्तीसगढ़ का दूसरा एम्स अस्पताल, स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी
March 4, 2023
दूरस्थ वनांचल क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं में विस्तार कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर छह महतारी एक्सप्रेस रवाना किया
January 31, 2019
Check Also
Close
-
छत्तीसगढ़ बड़ी खबर : रिश्वत लेते पटवारी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरलNovember 21, 2023