बालोद : आदिम जाति, अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा राज्य के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के कक्षा बारहवीं उत्तीर्ण 100 अभ्यर्थी (64 अनुसूचित जनजाति, 36 अनुसूचित जाति) जो ड्राप लेकर इंजीनियरिंग एवं मेडिकल प्रवेष परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते हैं, उन्हें उत्कृष्ठ कोचिंग संस्थानों में प्रवेष कराया जाएगा। आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त श्री आर.एस.भोई ने बताया कि यह कोचिंग एक वर्ष के लिए या प्रतियोगी परीक्षा के होने तक जो भी पहले हो तक के लिए होगा। इसके अंतर्गत विद्यार्थी को कोचिंग, आवास, भोजन, चिकित्सा आदि निःषुल्क प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इच्छुक विद्यार्थी अपना आवेदन 14 सितम्बर 2018 तक सभी अभिलेखों के साथ संयुक्त जिला कार्यालय के आदिवासी विकास विभाग कक्ष क्रमांक-62 में जमा कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि विस्तृत जानकारी एवं प्रपत्र आदिवासी विकास विभाग के वेबसाईट ट्रायबल डॉट सीजी डॉट जीओवी डॉट इन पर देखी जा सकती है।
Related Articles
छत्तीसगढ़ बड़ी खबर : छात्रों को अब जाना होगा महाविद्यालय, PRSU ने कॉलेजों को पत्र लिख दिया निर्देश
December 21, 2021
छत्तीसगढ़ बड़ी खबर : 11 साल के छात्र के साथ हॉस्टल में अप्राकृतिक संबंध, साथियों ने दिया वारदात को अंजाम
September 15, 2022