बालोद : जिले में चालू मानसून सत्र के दौरान एक जून से आज 29 अगस्त 2018 तक 900.4 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। कलेक्टर कार्यालय के भू-अभिलेख षाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार बालोद तहसील में अब तक 1251.7 मिलीमीटर, गुरूर तहसील में 998.4 मिलीमीटर, गुण्डरदेही तहसील में 995 मिलीमीटर, डौण्डी तहसील में 676.4 मिलीमीटर और डौण्डीलोहारा तहसील में 580.6 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।
Related Articles
Check Also
Close
-
कबीरधाम जिले में दो नाबालिग सहित एक अधेड़ महिला लापताFebruary 25, 2021