बालोद : भारत षासन महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्रालय द्वारा ‘‘राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2018‘‘ हेतु आवेदन 31 अगस्त 2018 तक मंगाए गए हैं। महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि पुरस्कार हेतु नामांकन प्राप्त किए जाने विवरण भारत शासन महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्रालय की वेबसाईट डब्ल्यूसीडी डॉट एनआईसी डॉट इन (www.wcd.nic.in) से डाउनलोड किया जा सकता हैै एवं ऑनलाईन आवेदन वेबसाईट एनसीए-डब्ल्यूसीडी डॉट एनआईसी डॉट इन (www.nca-wcd.nic.in) पर कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि पुरस्कार के लिए योग्यता बच्चों के लिए पॉच वर्ष से ऊपर तथा 31 अगस्त 2018 तक 18 वर्ष की आयु है जो कि बच्चों के विभिन्न क्षेत्रों विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान के क्षेत्र में नई खोज, सामाजिक कार्य, खेल, कला व साहित्य के क्षेत्रों, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धि हेतु प्रोत्साहित बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्षन के आधार पर निर्धारित किया जाएगा। एवं ऐसी एक संस्था या व्यक्ति जो उक्त विषयों पर निरंतर 07-10 वर्ष से कार्यरत है। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि आवेदन केवल भारत षासन महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्रालय की वेबसाईट डब्ल्यूसीडी डॉट एनआईसी डॉट इन (www.wcd.nic.in) में ही स्वीकार किए जाएंगे।
Check Also
Close