बालोद : संचार क्रांति योजना के तहत आज से ग्रामीण क्षेत्रों में हितग्राहियों को मोबाइल वितरण षुरू हुआ। स्मार्ट फोन पाकर ग्रामीण महिलाओं के चेहरे खिल उठे। बालोद विकासखण्ड के ग्राम बरही की दाहिने पैर से दिव्यांग अनुसूईया बाई ने मोबाइल फोन पाकर खुषी व्यक्त करते हुए कहा कि सबसे पहले वह स्मार्ट फोन मिलने की जानकारी अपने बेटे को देगी, जो पूना(महाराष्ट्र) में मिस्त्री काम करने गया है। उसने बताया कि बेटा दूर रहने से उसकी चिंता बनी रहती है। अब प्रतिदिन उससे बात कर सकेगी। उसने बताया कि राजनांदगॉव जिले का ग्राम ठेलकाडीह उसका मायका है अब वहॉ भी बातचीत कर मायके का हालचाल जानेगी। अनुसूईया बाई ने कहा कि उसकी बरसों पुरानी इच्छा आज सरकारी की संचार क्रंाति योजना से पूरी हो गई।
मोबाइल पाकर ग्राम बरही की षंकुतला ने प्रसन्नतापूर्वक बताया कि अब वह मोबाइल से अपने रिष्तेदारों से सम्पर्क कर सकेगी। मोबाइल से ही कई जानकारियॉ मिलेगी। उसने बताया कि उसकी बेटी गुरूर विकासखण्ड के ग्राम गंगोरीपार ससुराल गई है, उनका भी हालचाल जानेगी। डौण्डीलोहारा में अपने मायके वालों से भी बात कर सुख-दुख की जानकारी लेगी। इसी प्रकार ग्राम बरही की ही श्रीमती बिसोबाई और श्रीमती पॉचो बाई ने मोबाइल मिलने पर प्रसन्नतापूर्वक कहा कि अब सुख-दुख और जरूरी काम के समय अपने रिष्तेदारों, परिचितों से आसानी से बात कर सकती है। महिलाओं ने कहा कि अब स्मार्ट फोन के माध्यम से वीडियो कॉलिंग कर बात करना भी सीखेगी।