बेमेतरा : प्रदेश के सहकारिता, संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री श्री दयालदास बघेल ने आज दोपहर जनपद पंचायत कार्यालय नवागढ़ में अधिकारियों की मैराथन बैठक लेकर विभागीय कामकाज की समीक्षा की। उन्होंने अप्रारंभ कार्याें को जल्द से जल्द शुरू करने के निर्देश दिए और निर्माणाधीन कार्य को निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए, इन कार्याें में गुणवत्ता का विशेष रूप से ध्यान रखा जाए। बैठक में कलेक्टर श्री महादेव कावरे, पुलिस अधीक्षक श्री एच.आर. मनहर, जिला पंचायत के सी.ई.ओ. श्री सच्चिदानंद आलोक, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री टारजन साहू, जिला पंचायत सदस्य श्री अंजू बघेल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नवागढ़ श्री डी.एस. उइके, जनपद पंचायत के सी.ई.ओ. श्री आनंद तिवारी, सहित ग्राम पंचायत सचिव, जिला एवं विकासखंड स्तर के अधिकारी उपस्थित थे।
सहकारिता मंत्री श्री बघेल ने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत बनाये गए व्यक्तिगत शौचालय की प्रोत्साहन राशि का लंबित भुगतान शीघ्र करने के निर्देश दिए। जिला पंचायत के सी.ई.ओ. ने बताया कि राज्य शासन द्वारा नवागढ़ ब्लॉक को लगभग साढ़े नौ करोड़ रूपए का आबंटन नहीं मिलने से भुगतान रूका हुआ है। सहकारिता मंत्री ने राज्य शासन स्तर पर आबंटन प्राप्त करने हेतु जिलाधीश बेमेतरा को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा। कलेक्टर ने पंचायत सचिवों को निर्देशित किया कि उपयोगिता प्रमाण पत्र शीघ्र जनपद पंचायत कार्यालय में जमा कर देंवे। जिला पंचायत सी.ई.ओ. ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन (एस.बी.एम.) के अंतर्गत विकासखंड साजा को 22.35 करोड़ रूपए, बेरला को 27.34 करोड़ रूपए एवं नवागढ़ को 30 करोड़ रूपए मिला है, इसके बाद भी शौचालय निर्माण का भुगतान शेष है। इसी तरह प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत नवागढ़ ब्लॉक में कुल 1043 आवास स्वीकृत हुए है, इनमें से 985 आवास पूर्ण हो चुके है। जनपद पंचायत के सी.ई.ओ. ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष में इस योजना के अंतर्गत 3300 आवेदन प्राप्त हुए थे, इनमें परीक्षण उपरांत 700 आवेदन पात्र पाए गए। कलेक्टर ने ग्राम पंचायत जेवरा (एम) के अंतर्गत ग्राम गोपालपुर में सौर ऊर्जा लाईट का कार्य प्रारंभ नहीं होने पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने एक सप्ताह में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए अन्यथा क्रेडा को निर्माण एजेन्सी बनाया जाएगा। सहकारिता मंत्री श्री बघेल ने जिले में खाद के भंडारण एवं वितरण की जानकारी ली। मंत्री ने अमानक खाद की बिक्री पाये जाने पर संबंधित विक्रेताओं के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही एवं एफ.आई.आर. करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। कृषि विभाग द्वारा गांव में कृषक संगवारी नियुक्त किए गए है, उनका भरपूर लाभ नहीं मिलने की शिकायत प्राप्त हुई। श्री बघेल ने श्रम विभाग के अधिकारियों को हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ दिलाने के निर्देश दिए। उन्होंने नवागढ़ ब्लॉक के अंतर्गत 300 सायकल की अब तक वितरण नहीं होने पर नाराजगी जाहिर की और जल्द से जल्द से वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने ग्रामीण क्षेत्रों में संचार क्रांति योजना के अंतर्गत मोबाईल फोन वितरण में पंचायत सचिवों कोे सक्रिय रूप से सहयोग करने के निर्देश दिए।
सहकारिता मंत्री ने महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि रेडी टू ईट योजना के क्रियान्वयन में उन्हंे शिकायतें प्राप्त हो रही है। उन्होंने गुणवत्ता में सुधार लाने के निर्देश दिए। नवागढ़ ब्लॉक के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के 25 रिक्त पदों पर भी नियमानुसार शीघ्र भर्ती करने के निर्देश दिए। मंत्री ने विधायक निधि के अंतर्गत जो कार्य अभी तक शुरू नहीं हुए है उसे शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश पंचायत सचिवों को दिए। उन्होंने जनपद पंचायत एवं नवागढ़ क्षेत्र में प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन सड़कों के संबंध में जानकारी ली और इसे शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। इन कार्याें में गुणवत्ता का भी विशेष ध्यान रखा जाए।
आर.ई.एस. के कार्यपालन अभियंता के प्रति नाराजगी:- सहकारिता मंत्री श्री दयालदास बघेल आज बुधवार को दोपहर जनपद पंचायत कार्यालय नवागढ़ में समीक्षा बैठक ले रहे थे। इसी बीच कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग बेमेतरा बीच बैठक छोड़कर चले जाने पर उनके प्रति कड़ी नाराजगी जाहिर की। बैठक में अनुपस्थित रहने से आर.ई.एस. के कार्याें की समीक्षा नहीं हो पायी। सहकारिता मंत्री ने कहा कि जब भी वे अपने पी.ए. के जरिए कार्यपालन अभियंता आर.ई.एस. को फोन लगाते है। तो उनके द्वारा फोन रिसीव नहीं किया जाता और न ही बाद में कॉल बैक किया जाता है। यह शिष्टाचार की श्रेणी में नहीं आता, मंत्री श्री बघेल ने कहा कि जिलास्तर के जिम्मेदार अधिकारी है तो उनका फोन रिसीव किया जाना चाहिए। उनके विरूद्ध और शिकायत मिली है कि संबंधित कार्यपालन अभियंता जिलास्तर पर आयोजित साप्ताहिक टी.एल. एवं अन्य विभागीय बैठकों में भी उपस्थित नहीं रहते।