कबीरधामरायपुर

रायपुर : एक हजार श्रमिक महिलाओं को वितरित हुई सायकल

रायपुर : छत्तीसगढ़ सरकार के श्रम विभाग के अंतर्गत गठित छ.ग. भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सायकल सहायता योजना के तहत आज राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी के कर्मा चौक स्थित साहू भवन में आयोजित शिविर में एक हजार पंजीकृत श्रमिक महिलाओं को सायकल प्रदान की गई।

सहायक श्रमायुक्त श्री शोएब काजी ने बताया कि निर्माणी श्रमिकों के लिए गठित छ.ग. भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल और  असंगठित  श्रमिकों के लिए गठित छ.ग. असंगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मण्डल द्वारा अनेक श्रमिक कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है। पंजीकृत श्रमिकों को लाभान्वित करने के लिए जिले में लगातार विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में पंजीकृत हितग्राहियों को कूपन और सायकल का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने पंजीकृत श्रमिकों से अपील की है कि वो शिविरों में उपस्थित होकर पात्रतानुसार योजनाओं का लाभ उठाएं।
सायकल वितरण के लिए कल 30 अगस्त को गुढ़ियारी तिलक नगर के कमेटी हाल में तथा कोटा राम दरबार के पास नया सामुदायिक भवन में शिविर का आयोजन कर पंजीकृत श्रमिकों को सायकल एवं कूपन वितरण का कार्य किया जायेगा। इसी तरह 31 अगस्त और 1 सितम्बर को गुढ़ियारी के ओशो भवन में, 04 सितम्बर को रायपुर हीरापुर के सामुदायिक भवन में तथा कोटा राम दरबार के पास सामुदायिक भवन में शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर 5 सितम्बर को समता कॉलोनी के मंगल भवन में आयोजित किया जाएगा।

cgnewstime

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!