रायपुर : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज नई दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये भारत सरकार के आयकर रेल्वे, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग, पेट्रोलियम एवं नेचुरल गैस और जनऔषद मंत्रालय की महत्वकांक्षी परियोजनाओं के प्रगति की स्थिति जानने छत्तीसगढ़ सहित सभी राज्यों के मुख्य सचिवों की बैठक ली। बैठक में भारत सरकार के महत्वपूर्ण परियोजनाओं की जमीनी स्तर पर हुए प्रगति और कार्य में आ रही रूकावटों की जानकारी ली और उन्हें दूर करने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने आयुष्मान भारत योजना के राज्यों में क्रियान्वयन की जानकारी ली और पायलेट प्रोजेक्ट शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए। श्री मोदी ने अधिक से अधिक संख्या में जनऔषधी केन्द्रों को प्रारंभ करने पर जोर दिया है ताकि जरूरतमंदों को कम कीमत पर जीवन रक्षक दवाईयां मिल सकें।
Check Also
Close