कबीरधामछत्तीसगढ़रायपुर

रायपुर : मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बैठक : विधानसभा आम चुनाव की प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा

रायपुर : मुख्य सचिव श्री अजय सिंह की अध्यक्षता में आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन) में छत्तीसगढ़ विधानसभा के आगामी आम चुनाव 2018 की प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा की गई। बैठक में संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालयों और सार्वजनिक स्थलों पर मतदाता जागरूकता अभियान जारी रखने के निर्देश दिए।
उन्होंने मतदान केन्द्रों में पेयजल, बिजली, प्रसाधन इत्यादि की समुचित व्यवस्था सहित राज्य के सभी जिलों में दूरसंचार व्यवस्था को सुदृढ़ करने, रोड नेटवर्क के बेहतर रख-रखाव के लिए भी संबंधित विभागों को युद्धस्तर पर तैयारी पूर्ण करने को कहा। मुख्य सचिव ने अधिकारियों से यह भी कहा कि सभी जिलों में चुनाव के दौरान यह सुनिश्चित किया जाए कि कहीं भी अवैध शराब की बिक्री न हो। उन्होंने इसके लिए आबकारी विभाग और गृह विभाग को सभी जिलों के सीमावर्ती क्षेत्रों और राज्य की सरहदों पर सतत् निगरानी रखने के भी निर्देश दिए।
बैठक में पुलिस महानिदेशक श्री ए.एन. उपाध्याय, कृषि विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री सुनील कुजूर, वन विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री सी.के. खेतान, ग्रामीण विकास विभाग के सचिव श्री आर.पी. मण्डल, वित्त तथा गृह विभाग के प्रमुख सचिव श्री अमिताभ जैन, सामान्य प्रशासन विभाग की सचिव सुश्री रीता शांडिल्य, राजस्व विभाग के सचिव श्री एन.के. खाखा सहित लोक निर्माण, वाणिज्यिक कर (आबकारी), अनुसूचित जाति एवं जनजाति, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, स्वास्थ्य, नगरीय प्रशासन, ऊर्जा, भारत संचार निगम लिमिटेड, राष्ट्रीय सूचना केन्द्र, जनसम्पर्क विभाग के अधिकारी सहित अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

cgnewstime

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!