सुकमा :खेल एवं युवा कल्याण विभाग के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री जय प्रकाश मौर्य के मार्गदर्शन में खेल विभाग सुकमा द्वारा मुख्यालय के हाईस्कूल मैदान पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हरीश कवासी एवं गणमान्य जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों द्वारा दिव्यांग बच्चों की दौड़, बालक-बालिका 100 मीटर दौड़ के आयोजन को हरी झण्डी दिखाई गईं। उक्त प्रतियोगिता में दिव्यांग बच्चों के 50 मीटर दौड़ में बालक मनोज तेलामी, बालिका में सोड़ी पिंकी, सीनियर बालक में राजू, सीनियर बालिका में लक्ष्मी यादव तथा 100 मीटर दौड़ बालक चन्द्रशेखर, बालिका में पी. आरती प्रथम स्थान प्राप्त किए।
उक्त कार्यक्रम में अधिकारी-कर्मचारी इलेवन विरूद्ध नागरिक एवं युवा जागृति क्लब के मध्य सद्भावना फुटबाल मैच का भी आयोजन किया गया। अधिकारी-कर्मचारी इलेवन के कप्तान डॉ. केआर गौतम और युवा जागृति, नागरिक इलेवन टीम के कप्तान रेवेन्द्र देवांगन रहे। उक्त कार्यक्रम में एसडीओपी श्री रामगोपाल करियारे, नायाब तहसीलदार मनोज भारद्वाज, कृषि विभाग के अधिकारी श्री राकेश जोशी, उद्योग विभाग के महाप्रबंध श्री केरकेट्टा, खेल अधिकारी विरूपाक्ष पुराणिक सहित आकार संस्था के दिव्यांग विद्यार्थी एवं नागरिकगण उपस्थित रहे।
रामशरण ने दिया केरल बाढ़ आपदा हेतु 15 हजार रुपए
सुकमा नगर के रामशरण ने केरल के बाढ़ प्रभावितों के सहायता हेतु स्वयं के प्रयास से 15 हजार एकत्र कर जिला प्रशासन को केरल के बाढ़ आपदा फण्ड में राशि हस्तांतरित करने के लिए 15 हजार रुपए दिए। उक्त राशि को प्रशासन के प्रतिनिधि नायब तहसीलदार सुकमा श्री मनोज भारद्वाज ने ग्रहण किए।