उत्तर बस्तर (कांकेर) : जिला कार्यालय के सभाकक्ष में विधानसभा निर्वाचन से संबंधित कलेक्टर सुश्री रानू साहू ने राजनैतिक दलों के साथ बैठक ली। कलेक्टर ने बताया कि विशेष पुनरीक्षण का कार्यक्रम के तहत् दावे आपत्ति प्राप्त करने हेतु पूर्व में 21 अगस्त 2018 तक निर्धारित था जिसे आयोग द्वारा31 अगस्त 2018 तक वृद्धि की गई है। इस अवधि में प्राधिकृत अधिकारी के समक्ष जैसे बीएलओ अविहित अधिकारी, ईआरओ, एईआरओएस के कार्यालय में नाम जोड़ने, त्रुटि सुधार करने, तथा नाम विलोपन हेतु आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं। इस संबंध में कार्यालयीन पत्र क्रमांक 594 23 अगस्त द्वारा आपको भी सूचना दी गई है। 31 जुलाई 2018 को मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाषन किया गया था। 31 अगस्त 2018पुनरीक्षण कार्यक्रम का अंतिम तारीख तक दावा आपत्ति कर सकते है। सभी राजनैतिक दल अपने दल के विश्ष्ठि व्यक्तियों, पदाधिकारियों एवं सदस्यों के नाम अवलोकन करें। त्रुटिवष किसी का नाम मतदाता सूची में जोडने हेतु छूट गया हो या कोई त्रुटि हो तो कृपया उसकी सूचना संबंधित बीएलओ, एईआरओ को कार्यालय अथवा जिला निर्वाचन कार्यालय में देवें। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाषन 27 सितम्बर 2018 को किया जाएगा। जिले में वर्तमान में 688 मतदान केन्द्र हैं, विगत चुनाव के दौरान मूल मतदान केन्द्र 616 एवं 37 सहायक मतदान केन्दों को मिलाकर कुल 653 मतदान केन्द्र बनाए गए थे निर्वाचन 2013 की तुलना में 35 मतदान केन्द्र बढ़ गए है। मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण के पष्चात मतदान केन्द्रों के स्थल, भवन परिवर्तन तथा नवीन मतदान केन्द्र बनाये जाने के संबंध मेें प्राप्त प्रस्ताव मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, छत्तीसगढ़ रायपुर को प्रेषित कर दी गई है। विगत निर्वाचन के दौरान बनाये गये वितरण, संग्र्रहण केन्द्र अंतागढ़, पखांजूर, भानुप्रतापपुर, तथा कांकेर में ही सामग्री वितरण एवं संग्रहण हेतु प्रस्ताव भेजा जा रहा है। समय-समय पर बूथ लेवल एंजेट नियुक्त करने हेतु अनुरोध किया गया था लेकिन अभी तक किसी भी राजनैतिक दल बूथ लेवल एजेंट नियुक्त करने की सूचना इस कार्यालय को नहीं दी गई है। दिव्यांग मतदाताओं की सूविधा के लिए विधानसभा निर्वाचन 2018 के दौरान आयोग के निर्देषानुसार व्हील चेयर एवं रैम्प की व्यवस्था की जा रही है। जिले के तृतीय लिंग के पात्र व्यक्तियों की मतदाता सूची में दर्ज किये जाने के संबंध में कार्यवाही की जा रही है। विधानसभा निर्वाचन 2018 के दौरान पहली बार वीवीपैट का उपयोग किया जाना है, ईसीआईएल हैदराबाद से वीवीपैट मषीन प्राप्त हो चुका है तथा एफएलसी का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। ईवीएम और वीवीपैट मषीन का सार्वजनिक स्थलों में प्रदर्शन का कार्य किया जा रहा है। राजनैतिक दलों एवं अभयार्थियों से संबंधित आयोग से प्राप्त निर्देश की प्रतियां समय-समय पर आपको प्रेषित किया जाएगा। कृपया भारत निर्वाचन आयोग के निर्देषों का भंलिभांति अध्ययन करें।
बैठक मंे राजनैतिक दल के नेता मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष भरत मटियारा, पार्टी पदाधिकारी हलधन साहू, याशीन कुरानी, सुनील गोस्वामी,अजय कुमार गौतम उईके, रवि सिन्हा, रामचरण खुर्राम उपस्थित थे।