’याद किये गये हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद
जशपुरनगर : खेल एवं युवा कल्याण विभाग के द्वारा मेजर ध्यानचन्द जी के जन्म दिवस पर खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष श्री कृष्ण कुमार राय के मुख्य आतिथ्य में 29 अगस्त को जिला स्तर पर राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में रणजीता स्टेडियम ग्राउंड में मनाया गया। मुख्य अतिथि श्री कृष्ण कुमार राय के द्वारा मेजर ध्यानचंद्र राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खेल परिसर के खिलाड़ी छात्र छात्राओं को शपथ दिलाई गई। साथ ही इस बार निर्वाचन में अपने अभिभावकों से शत प्रतिशत मतदान कराने की भी शपथ छात्र छात्राओं को दिलाई गई।
श्री राय ने कहा कि जशपुर की खेल प्रतिभाएं जशपुर का नाम रौशन कर रही हैं। जशपुर में अच्छे खिलाड़ियों की कमी नहीं है, खिलाड़ियों के लिए शुरू से ही जशपुर भूमि उपजाऊ रही है, यहाँ से कई खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान स्थापित कर चुके हैं। इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी श्री विजय कुजूर ने भी छात्र छात्राओं को खेल में सफलता के गुर बताए।
रैली का हुआ आयोजन
खेल अधिकारी ने बताया कि जिला चिकित्सालय के सामने जय स्तम्भ चौक में स्पोर्टस रैली में शामिल होने के लिए स्कूली छात्र-छात्राएं एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में इकट्ठा हुए। रैली जय स्तम्भ चौक से प्रारंभ होकर महाराजा चौक, करबला रोड़ से बजरंग बली चौक होते हुए नगर पालिका परिषद, जैन विद्यालय बस स्टैण्ड से नीचे तालाब होते हुए रणजीता स्टेडियम में समाप्त हुई।
हॉकी प्रतियोगिता का भी किया गया आयोजन
खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा खेल दिवस के अवसर पर हॉकी प्रतियोेगिता का आयोजन भी रणजीता स्टेडियम में किया किया। इस अवसर पर मेजर ध्यानचन्द्र के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित किया गया और दीप प्रज्जलित की गई। हॉकी के शो मैच में बालक और बालिका दोनों वर्ग में क्रीड़ा परिसर की टीम विजयी रही।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा श्री नरेश नंदे एवं अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी श्री विजय कुजूर, डीईओ श्री एन. कुजूर, यशस्वी जशपुर के नोडल अधिकारी श्री विनोद गुप्ता, बीईओ श्री डीके यादव, एमजेडयू सिद्दीकी ,संजीव शर्मा,जोगेंद्र यादव भी उपस्थित रहे।