कबीरधामछत्तीसगढ़नारायणपुर

नारायणपुर : लोकसभा सांसद की अध्यक्षता में जिला विकास निगरानी समिति की बैठक

अधिकारी जबावदेही समयबद्धता से कार्य का निष्पादन करें – सांसद श्री दिनेश कश्यप
विभिन्न विभागों के कार्यों की प्रगति की ली जानकारी

नारायणपुर : जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में लोकसभा सांसद श्री दिनेश कश्यप की अध्यक्षता में आयोजित हुई। श्री कश्यप ने मनरेगा के अंतर्गत अभी तक चल रहे रोजगारमूलक कार्यों की जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने भुगतान की भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्रों के स्वयं के भवनों की स्थिति के संबंध में पूछा। अधिकारियों ने बताया कि पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष मनरेगा में रोजगार में बढ़ोतरी हुई है। अधिकारियों ने बताया कि 375 आंगनबाड़ी केन्द्रों में से 336 केन्द्र स्वयं के भवनों में संचालित है। शेष आंगनबाड़ी दूरस्थ अंचलों में होने के कारण कार्यकर्ता की घरों पर संचालित हैै। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास, डबरी निर्माण भारत स्वच्छता मिशन, सौर सुजला योजना, कौशल विकास, कृषि, लोक स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, विद्युत, क्रेड़ा आदि विभागों में संचालित योजना और किए जा रहे कार्यों की प्रगति की जानकारी ली।
श्री कश्यप ने केन्द्रीय कल्याणकारी योजनाओं के बेहतरीन क्रियान्वित से जिले के समग्र विकास को लेकर चर्चा की गई एवं विभागों को पूर्ण जवाबदेही एवं समयबद्धता से कार्य निष्पादन के निर्देश दिए गए। बैठक में अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती प्रमिला उइके, अध्यक्ष जनपद पंचायत नारायणपुर श्री राजमन कोर्राम, कलेक्टर श्री टोेपेश्वर वर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अशोक चौबे, अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री भूपेन्द्र साहू, डिप्टी कलेक्टर सर्व श्री एस.एन.वाजपेयी, दिनेश कुमार नाग समेत विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। संासद ने नेलवाड़ में बन रहे विद्युत सब स्टेशन प्रगति की जानकारी ली।
कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि नारायणपुर विकासखण्ड में विकास निर्माण कार्यों काफी काम हुए है। सड़क पुल-पुलिया, स्कूल, कॉलेज के अधिकांश भवन बन गए है या कुछ बनकर तैयार होने को है। ओरछा विकासखण्ड विकास की रफ्तार कुछ कम है। लेकिन वहां पर भी जरूरी मूलभूत सुविधाएं पहुंचाई गई है। वहां के कई इलाकों के कई गांवों को सड़कों से जोड़ा गया है। वहीं छोटी-बड़ी पुल-पुलिया स्वीकृत की गई है। दूरस्थ अंचलों में क्रेड़ा और विद्युत विभाग के माध्यम से बिजली पहुंचाई गई है। कृषि अधिकारियों ने बताया कि जिले में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 2183 किसानों का बीमा किया गया है। वहीं किसानों को 1 करोड़ 97 हजार 601 रूपये बीमा की राशि सीधे उनके बैंक खातों में डाली गई है। लोकसभा सांसद श्री दिनेश कश्यप ने कहा कि जिले में बारिश के चलते क्षतिग्रस्त हुई पुल-पुलिया, सड़क आदि की जल्द से जल्द मरम्मत की जाये। ताकि लोगों की आने जाने में परेशानी न हो। उन्होंने नारायणपुर-ओरछा सड़क मार्ग को आवश्यक मरम्मत करने के भी निर्देश दिए।
बैठक के बाद अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं निगम द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राही चयन हेतु जिला स्तरीय चयन समिति की बैठक ली। बैठक में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री के.एस.मसराम ने संचालित योजना के तहत प्राप्त आवेदनों और स्वीकृत आवेदनों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ट्रेक्टर ट्राली योजना के तहत एक का लक्ष्य मिला है, इसी तरह आजीविका पैसेंजर योजना, महिला सशक्तिकरण योजना, ऑटो रिक्शा योजना के अलावा अन्य योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। सांसद श्री दिनेश कश्यप ने निर्देश दिए योजना का लाभ पात्र हितग्राही को मिले और संबंधित सभी प्रक्रिया समय सीमा में करें।

cgnewstime

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!