कबीरधाम

बच्चों के सर्वांगिण विकास के लिए आंगनबाड़ी केन्द्रों को विकसित किया जाएगा

कलेक्टर ने आंगनबाड़ी और प्राथमिक स्वाथ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया

कवर्धा-  कबीरधाम जिले प्राथमिक स्कूलों में स्मार्ट क्लास शुरू होने के बाद अब जिले के आंगनबाड़ी केन्द्रों को बच्चों के सर्वागीण विकास के केन्द्र के रूप में विकसित किए जाएंगे। कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण ने आज सहससपुर लाहोरा के ग्राम पंचायत भिभौरी के आंगनबाड़ी केन्द्र का औचक निरीक्षण कर जनपद सीईओ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर ने इसके अलावा सहसपुर लोहारा के कस्तूरबा आवासीय विद्यालय, बालक छात्रावास, सिल्हाटी के हाईस्कूल, ग्राम पंचायत भिभौरी के आंगनबाड़ी केन्द्र, भिभौरी और रूसे के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। उन्होने भिभौरी के आंगनबाडी केन्द्र का औचक निरीक्षण करते हुए बच्चों की दर्ज संख्या एवं गर्भवती महिलाओं की संख्या एवं उन्हे विभाग द्वारा मिलने वाली योजनाआें और कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी ली। आंगनबाडी कार्यकर्ता ने बताया कि इस ग्राम पंचायत में दस गर्भवती महिलाओं का पंजीयन किय गया है, जिन्हें नियमित रूप में गर्म भोजन पोषण आहार दिया जा रहा है। आज तीन गर्भवती महिलाओं को पोषण आहार दिया गया है। कलेक्टर ने निर्देशित करते हुए कहा कि पंजीकृत सभी महिलाओं का इस योजना का लाभ आवश्यक रूप से पहुंचाएं। बच्चों तथा शिशुवती माताओं का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कराएं और बच्चों का नियमित टीकाकरण भी कराए। कलेक्टर ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास राज्य शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है. आंगनबाड़ी केन्द्रों को बच्चों के सर्वांगीण विकास के केंद्र के रूप में विकसित करने के उद्देश्य से संस्कार अभियान की शुरुआत की गई है. उन्होंने कहा आंगनबाड़ी केन्द्रों में शून्य से लेकर 06 वर्ष तक के बच्चों को लाभान्वित किया जाता है और इसी आयु में बच्चों के मस्तिष्क विकास की दर सबसे तेज होती है। .इस अभियान के तहत क्षमता विकास, संसाधन सामग्री का विकास ,वातावरण निर्माण ,अनुश्रवण तंत्र और गुणवत्तापूर्ण सेवा प्रदाय सम्बन्धी घटकों को शामिल किया गया है. अभियान के तहत आंगनबाड़ी केन्द्रों के आकर्षक रंग दृश्य रोगन ,बच्चों के बैठने की अच्छी व्यवस्था ,मनोरंजक और खेल गतिविधियों के लिए समुचित स्थान जहाँ बच्चों को खेल- खेल में शिक्षित किया जा सके।
कलेक्टर ने रूसे और भिभौरी के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण करते हुए स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के अधीन सब सेंटर के बारे में विस्तार से जानकारी ली। कलेक्टर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में पदस्थ चिकित्सों एवं सहायक कर्मचारियों की जानकारी लेते हुए आवश्यक जानकारी ली। उन्होने जचकी वार्ड, सामान्य वार्ड और मेडिसीन कक्ष का भी निरीक्षण करते हुए उपलब्ध जैनरिक दवाइयों की जानकारी ली। चिकित्सकों ने बताया कि इन दोनों प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में मुख्यमंत्री स्वाथ्य बीमा योजना के तहत उपचार कराने की सुविधाए ंशुरू हो गई है। रूसे के अब तक 15 लोगों को मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना कार्ड के तहत उपचार किया गया है,इसी तरह भिभौरी में 6 मरीजों का उपचार किया गया है। रूसे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के अंतर्गत सिल्हाटी, बिडोरा और मोहगांव में उपस्वाथ्य केन्द्र संचालित है। सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में जैनरिक दवाइयों का भण्डारण किया गया है। निरीक्षण के दौरान जनपद पंचायत सीईओ श्री केशव वर्मा तहसीलदार श्री संतोष ध्रुव उपस्थित थे।

cgnewstime

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!