बालोद : महिला एवं बाल विकास विभाग के अधीन संचालित ‘‘सखी‘‘ वन स्टॉप सेंटर के लिए सेवा प्रदाता के रूप में कार्य करने हेतु एक पद केन्द्र प्रषासक एवं एक पद केस वर्कर के लिए वॉक इन इन्टरव्यू 14.09.2018 को प्रातः नौ बजे से अपरान्ह 12 बजे तक जिला कार्यालय महिला एवं बाल विकास विभाग में आयोजित की गई है। महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि रिक्त पदों में व्यक्तिगत सेवा प्रदाता के रूप में कार्य करने हेतु पात्र आवेदकों के चिन्हंाकन तथा चयन हेतु वॉक इन इन्टरव्यू 14.09.2018 को आवेदन प्रातः नौ बजे से 12 बजे तक संयुक्त जिला कार्यालय महिला एवं बाल विकास विभाग में लिया जाएगा एवं उसी दिन चयन की सम्पूर्ण कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि विस्तृत जानकारी जिले की वेबसाईट बालोद डॉट जीओवी डॉट इन (balod.gov.in) एवं संयुक्त जिला कार्यालय में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग के सूचना पटल पर देखी जा सकती है।
Related Articles
Check Also
Close