कबीरधामछत्तीसगढ़रायपुर

रायपुर : आवेदनों का समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण करें निराकरण: कलेक्टर श्री बसवराजु : नवपदस्थ कलेक्टर ने जिला अधिकारियों की ली पहली बैठक

रायपुर :

रायपुर जिले के नवपदस्थ कलेक्टर डॉ. बसवराजु एस. ने आज यहां कलेक्टोरेट परिसर स्थित रेडक्रॉस सभाकक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों की पहली बैठक लेते हुए उनके विभागों को प्राप्त आवेदनों का समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।
      डॉ. बसवराजु ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों से परिचय प्राप्त करते हुए विभागों द्वारा संचालित योजनाओं और निर्माण कार्यो की प्रगति की जानकारी ली। डॉ. बसवराजु ने  कहा कि आम जनता से जनदर्शन, जनसंवाद, लोक सेवा केन्द्र और जनसमस्या निवारण शिविरों के माध्यम से प्राप्त होने वाले आवेदनों को प्राथमिकता से समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिश्चित किया जाए तथा उसकी जानकारी आवेदक को अनिवार्य रूप से प्रदान की जाए। उन्होंने कहा कि सभी स्कूल, आंगनबाड़ी और स्वास्थ्य केन्द्र समय पर खुले, जिला स्तरीय अधिकारियों के जिले में दौरों के दौरान इनका आकस्मिक निरीक्षण भी किया जाएगा।
प्राथमिकता से करें निर्वाचन के कार्य
      डॉ. बसवराजु ने कहा कि आगामी विधानसभा निर्वाचन के संबंध में विभागीय अधिकारियों को सौंपे जाने वाले कार्यो को सभी प्राथमिकता से टीम भावना से करें । इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी।
मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए विशेष अभियान
    डॉ. बसवराजु ने कहा कि बारिश थमने के बाद मौसमी बीमारियों के फैलने की संभावना रहती है। इसके लिए जिले में विशेष अभियान भी चलाया जा रहा है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को नियमित रूप से स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन करने, नगर निगम को साफ-सफाई, एंटी लार्वा का छिड़काव और फागिंग करने तथा पीएचई को जल स्त्रोतों का क्लोरीन से शुद्धिकरण करने के निर्देश दिए है। डॉ. बसवराजु ने पशु चिकित्सा विभाग को भी विशेष शिविरों का आयोजन करने के निर्देश दिए है।
        बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री दीपक सोनी, वनमण्डलाधिकारी श्री उत्तम गुप्ता, अपर कलेक्टर श्री क्यू.ए.खान, एडीएम डॉ. रेणुका श्रीवास्तव सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

cgnewstime

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!