रायपुर : राज्य शासन ने जांजगीर-चांपा जिले के सोन नदी, राजनांदगांव जिले के पार्रीनाला में एनीकट निर्माण और बलरामपुर जिले के सुखनई नाला पर व्यपवर्तन निर्माण के लिए 21 करोड़ 07 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की है। इन तीन एनीकट योजनाओं के निर्माण से एक हजार 180 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। जांजगीर-चांपा जिले के विकासखण्ड जैजैपुर की सोननदी पर भनेतरा एनीकट योजना के निर्माण के लिए पांच करोड़ 46 लाख 48 हजार रूपए की स्वीकृति जारी की गयी है। इस योजना के पूर्ण होने पर 30 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। राजनांदगांव जिले के विकासखण्ड राजनांदगांव की पार्रीनाला पर तोरनकट्टा-रवेली एनीकट निर्माण के लिए तीन करोड़ 44 लाख 58 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गयी है। इस योजना की पूर्णतः पर 150 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। बलरामपुर जिले के विकासखण्ड वाड्रफनगर की सुखनई नाला व्यपवर्तन योजना के निर्माण के लिए 12 करोड़ 16 लाख 44 हजार रूपए की स्वीकृति जारी की गयी है। इस योजना के पूरे होने से एक हजार हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिल सकेगी।
Check Also
Close