रायपुर : हमर छत्तीसगढ़ योजना में दो दिनों के अध्ययन प्रवास पर आए संयुक्त वन प्रबंधन समितियों के सदस्यों ने जंगल सफारी, बॉटनीकल गार्डन, मंत्रालय, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, छत्तीसगढ़ विधानसभा और शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम देखा। पांच जिलों से संयुक्त वन प्रबंधन समितियों के 552 सदस्य अध्ययन यात्रा पर राजधानी रायपुर पहुंचे हैं। इनमें सरगुजा के 152, गरियाबंद के 130, रायगढ़ के 129, कांकेर के 82 एवं कोरबा के 59 सदस्य शामिल हैं।
संयुक्त वन प्रबंधन समितियों के सदस्यों ने अध्ययन प्रवास के पहले दिन नया रायपुर के राजधानी सरोवर में संगीतमय फव्वारे का आनंद लिया। हमर छत्तीसगढ़ योजना के आवासीय परिसर नया रायपुर के उपरवारा स्थित होटल प्रबंधन संस्थान में दोनों दिन समूह चर्चा के दौरान उन्हें शासकीय योजनाओं की जानकारी दी गई। आवासीय परिसर में पांचों जिलों के प्रतिनिधियों ने आज सवेरे योगाभ्यास भी किया।