जगदलपुर : जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र-86 के विधायक श्री संतोष बाफना द्वारा उनके विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 3 लाख 50 हजार रूपए की आर्थिक सहायता स्वेच्छानुदान राशि स्वीकृति प्रदान की गई है। इसके तहत जगदलपुर विकासखण्ड अंतर्गत षांतिनगर वार्ड के श्री नीरज को, ष्यामाप्रसाद मुखर्जी वार्ड के श्रीमती नेवती, विजय वार्ड के कुमारी अंषु षुक्ला और महारानी वार्ड के मो. रफीक भाई को उपचार हेतु 20-20 हजार रूपए आर्थिक सहायता राषि स्वीकृत की गई है।
इसी तरह महारानी वार्ड के श्रीमती गौरी पॉल, आड़ावाल के श्री मिलन डे, वीर सावरकर वार्ड के श्री अंकित घोष, महारानी वार्ड के श्री पितामह नायक, महादेव घाट के श्रीमती इंदु पानीग्राही, अटल बिहारी वार्ड के कुमारी सिद्धी कौषल, महारानी वार्ड के श्री चित्तोरंजन रॉय, संतोषी वार्ड के श्री एम. विष्वनाथ नायडु, दीनदयाल वार्ड के श्री अमर झा, रमैया वार्ड के श्री मणिदीप, महेन्द्र कर्मा वार्ड के श्री मनोज सिसोदिया, टोण्डापाल के श्री धरमू, हाटपदमूर के श्री सोनसाय, अम्बेडकर वार्ड के श्री अब्दुल रहीम, भगतसिंह वार्ड के श्री अनवर खान, दंतेष्वरी वार्ड के श्रीमती कलावती, वल्लभभाई पटेल वार्ड के श्रीमती माया नायक, रमैया वार्ड के श्री थानु यादव को 10-10 हजार रूपए तथा प्रवीर वार्ड के श्री योगेष, अब्दुल कलाम वार्ड के श्री अभय दीक्षित, महाराणा प्रताप वार्ड के श्रीमती बिजली बैद्य, कुषाभाऊ ठाकरे वार्ड के श्रीमती बीबी चंदा, महाराणा प्रताप वार्ड के श्रीमती सुधा मिश्रा एवं श्रीमती लक्ष्मी कष्यप, षांतिनगर वार्ड के श्रीमती गुरमीत कौर, अनुकुल वार्ड के श्रीमती डाकेष्वरी पाण्डे, अब्दुल कलाम वार्ड के श्रीमती मधुमिता कष्यप, राजेन्द्र नगर वार्ड के श्रीमती रूकमणी, बलीराम कष्यप वार्ड के श्री हेमन्त सिन्हा, सुभाष वार्ड के मो. इकबाल कल्लुडी, अनुकूल देव वार्ड के श्रीमती मुद्रिका तिवारी को उपचार हेतु 5-5 हजार रूपए की आर्थिक सहायता राषि स्वीकृत की गई है। इसके अलावा दरभा विकासखण्ड के ग्राम लेण्ड्रा के श्री संतोष बघेल और ग्राम नेगानार के श्री भोला श्रीवास्तव को उपचार हेतु 10-10 हजार रूपए की अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।