नवरात्रि पर्व में डांडिया उत्सव की होगी धूम , गरबा डांस प्रेक्टिस में धमाल मचा रही युवतियां
अभी तक 100 से अधिक लोंगो ने कराया पंजीयन
रिपोर्टर सुशील तिवारी बॉबी
हिंदुओ धर्म के प्रमुख त्योहारों में नवरात्रि पर्व की विशेष महत्व है । नवरात्रि में देवी मंदिरों एवं पूजा पंडाल में देवी माता के भक्ति में लोग पूरे समय लीन रहते है। वही नवरात्र त्योहारों में पूरे देश मे रास गरबा व डांडियाकी धूम रहती है । गरबा प्रेमी इसके लिए साल भर इंतजार करते हैं और पूरे उत्साह के साथ रास गरबा कर पूरे नवरात्रि में धमाल मचाते हैं।
दुर्गा पूजा समिति प्रगति नगर दीपका का यह 6वां नवरात्र महोत्सव है। जिसमे रास गरबा व डांडिया के लिए प्रत्येक दिन अलग-अलग रंग के परिधान और थीम निर्धारित किए गए हैं। डांडिया डांस के दौरान युवतियां व महिलाएं धमाल मचा रही है जिसे देखने बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं
प्रगति नगर दुर्गा पूजा समिति की ओर से पहली बार गरबा महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है ।
आयोजन समिति की ओर से निशुल्क कोरियोग्राफर की सुविधा प्रतिभागियों को दी जा रही है इस बार गरबा महोत्सव में बड़े हर्ष उल्लास के साथ कॉलोनी की महिलाएं और युवतियां भाग ले रही हैं।
आयोजन समिति के अध्यक्ष राजकुमार कुमार राठौर एवं सांस्कृतिक प्रभारी सुशील तिवारी ज्ञान जायसवाल ने सयुंक्त रूप से बताया कि इस मर्तबा गरबा महोत्सव के लिए पंजीयन शुल्क 100 रुपये निर्धारित किया गया है जिसमें अभी तक 100 से अधिक गरबा प्रेमियों ने अपना पंजीयन कर लिया है जो गरबा महोत्सव के उत्साह को दुगना कर दिया जो आने वाले दिनों में प्रतिभागियों की संख्या में और इजाफा हो सकता हैं।
ऊर्जा नगर गेवरा मी भी गरबा डांडिया महोत्सव की तैयारी काफी दिनों चल रही है यहां भी गरबा कंपटीशन कराया जाएगा जिसमें प्रथम विजेता डांस ग्रुप को ₹11000 का इनाम देकर सम्मानित किया जाएगा।
गरबा नृत्य दल के युवतियों ने क्या कुछ कहा देखें वीडियो….
Back to top button
error: Content is protected !!