अम्बिकापुरकबीरधामसरगुजा

अम्बिकापुर : संभागायुक्त सह रोल आब्जर्वर श्री सोनवानी ने सूरजपुर जिले के कई मतदान केन्द्रों का किया आकस्मिक निरीक्षण

अम्बिकापुर :सरगुजा संभाग के संभागायुक्त एवं रोल आब्जर्वर श्री टी.एस. सोनवानी ने निर्वाचक नामावलियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण के तहत दावा एवं आपत्तियां प्रस्तुत करने, निर्वाचक नामावली में नाम जोड़ने, हटाने और संषोधित करने के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत सूरजपुर जिले के विभिन्न मतदान केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने निर्वाचक नामावलियों में नाम जोड़ने, हटाने और संषोधित करने के लिए प्राप्त आवेदनों को तहसील कार्यालय में प्रस्तुत करने और दावा-आपत्ति संबंधी सूचना आवष्यक रूप से प्रदर्षित करने के निर्देष बीएलओ और पीठासीन अधिकारियों को दिये।
रोल आब्जर्वर श्री सोनवानी ने कल सूरजपुर जिले के भटगांव विधानसभा क्षेत्र के शासकीय प्राथमिक षाला अजिरमा के मतदान केन्द्र क्रमांक 294 एवं अजबनगर के मतदान केन्द्र क्रमांक 291 और प्रेमनगर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र क्रमांक 87 का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने पीठासीन अधिकारी एवं बीएलओ के द्वारा निर्वाचक नामावलियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण के तहत निर्वाचक नामावली में नाम जोड़ने, हटाने और संषोधित के लिए किये जा रहे कार्योंे के बारे में विस्तार से पूछ-ताछ की। श्री सोनवानी ने बीएलओ से कहा है कि वे घर-घर जाकर नये मतदाताओं और मृत हो गये मतदाताओं तथा एक स्थान से दूसरे स्थान पर चले गये मतदाताओं से आवष्यक फार्म भराकर निर्वाचक नामावलियों का संक्षिप्त पुनरीक्षिण का कार्य पूरी गंभीरता के साथ करें। उन्होंने कहा कि 1 जनवरी 2018 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले नये मतदातों से फार्म-6 भरवायें और मृत मतदाताओं और एक स्थान से दूसरे स्थान चले गये मतदाताओं के संबंध में उनके परिवार के सदस्यों या आस-पड़ोस के लोगों से फार्म-7 भरवायें, ताकि निर्वाचक नामावलियों से उनका नाम विलोपित किया जा सके। इसके साथ ही नाम संषोधन के लिए फार्म-8 भरवायें। उन्होंने ने पीठासीन अधिकारियों से कहा कि वे मतदान केन्द्रों में पूरे समय उपस्थित रहकर निर्वाचक नामावलियों का संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य पूरी सजगता के साथ करें। मतदान केन्द्र क्रमांक 294 अजिरमा में नाम जोड़ने के लिए 20 लोगों द्वारा फार्म-6 भरा गया है और नाम काटने के लिये 7 फार्म भरे गये हैं।
कमिष्नर श्री सोनवानी ने अजबनगर के मतदान केन्द्र क्रमांक 291 का निरीक्षण किया। इस मतदान केन्द्र क्रमांक 291 में नाम जोड़ने के लिए 31 लोगों द्वारा फार्म-6 एवं नाम काटने के लिए 24 लोगों द्वारा फार्म-7 भरा गया है और नाम संषोधित करने के लिये 3 लोगों द्वारा फार्म 8 भरा गया है। इसी तरह उन्होंने प्रेमनगर विधानसभा क्षेत्र के केषवनगर मतदान केन्द्र का जायजा लिया। इस मतदान केन्द्र क्रमांक 87 में नाम जोड़ने के लिए 41 लोगों द्वारा फार्म 6 एवं नाम काटने के लिए 10 लोगों द्वारा फार्म 7 तथा नाम संषोधित करने के लिए 3 लोगों द्वारा फार्म 8 भरा गया।
कमिष्नर श्री सोनवानी ने बीएलओ और पीठासीन अधिकारी से कहा कि वे दिव्यांग मतदाताओं और तृतीय लिंग मतदाताओं की पहचान भी कर लेंवे। कमिष्नर ने कहा कि जनवरी 2018 में 18 वर्ष पूर्ण कर चुके सभी नव युवक और नव युवतियों से आवष्यक फार्म भरवाकर उनका मतदाता सूची में नाम शामिल कराना सुनिष्चित करें। इसके साथ ही मृत मतदाताओं और एक स्थान से  दूसरे स्थान पर चले गये मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से हटाने और नाम संषोधन की कार्यवाही भी 31 अगस्त 2018 तक पूर्ण करें।

cgnewstime

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!