जगदलपुर : विधानसभा चुनाव-2018 के अंतर्गत नियंत्रण कक्ष में अधोदर्शित अधिकारी-कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है। नियंत्रण कक्ष संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में कक्ष क्रमांक-17 में स्थापित किया जाएगा। नियंत्रण कक्ष के नोडल वरिष्ठ कोषालय अधिकारी श्री जोस फिलिप रहेंगे। नियंत्रण कक्ष में महिला एवं बाल विकास के सहायक ग्रेड-2 श्री दिनेश कुमार मण्डावी, उप संचालक पंचायत एवं समाज कल्याण के सहायक ग्रेड-3 के श्री जगबंधु कश्यप और संचालनालय रोजगार कार्यालय के भृत्य श्री धनीराम मांझी को प्रातः 6 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक, वाणिज्य कर एवं उद्योग सहायक ग्रेड-1 श्री मोहन पिल्लई, आदिम जाति अनुसूचित पिछड़ा वर्ग आदिवासी विभाग के सहायक ग्रेड-3 श्री सुदर्शन नाग एवं भृत्य श्री गोपाल पटेल को अपरान्ह 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक और कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग संभाग-2 के सहायक ग्रेड-2 श्री जेम्स जोस्फ एवं कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के सहायक ग्रेड-3 श्री अनिल पसपुल को रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक ड्यूटी लगाई गई है।
Check Also
Close
-
ग्रीन एवम क्लीन सिटी के तहत पौध रोपणJune 24, 2018