बालोद : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती किरण कौशल ने आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आगामी विधानसभा निर्वाचन के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों, जोनल अधिकारी और सेक्टर आफिसर की बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे आगामी विधानसभा निर्वाचन कार्य को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शंातिपूर्ण सम्पन्न कराने टीम भावना से कार्य करें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए और कहा कि निर्वाचन कार्यों को गंभीरतापूर्वक लें।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने आगामी विधानसभा निर्वाचन कार्य को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने नियुक्त प्रभारी अधिकारियों से लॉजिस्टिक प्लान, ईव्हीएम सह व्हीव्हीपैट मशीनों का रेण्डमाइजेशन और मतदान केन्द्रों, सार्वजनिक स्थानों, हाट बाजारों आदि में प्रदर्शन, निर्वाचन प्रशिक्षण, मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, 18-19 साल के मतदाताओं का मतदाता सूची में नाम जोड़ने आदि कार्यों की प्रगति की जानकारी ली।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने जोनल अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे मतदान केन्द्रों में मूलभूत सुविधाएॅ पेयजल, बिजली, शौचालय, रैम्प और फर्नीचर आदि व्यवस्था सुनिश्चित कराएॅ। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे मतदान केन्द्रों में उक्त व्यवस्था उपलब्ध होने का प्रमाण पत्र उपलब्ध कराएं। उन्होंने मतदान केन्द्रों में मतदान केन्द्र क्रमंाक और मतदान केन्द्र का नाम अंकित कराने के निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिव्यांग मतदाता वाले मतदान केन्द्रों में व्हीलचेयर की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राजेन्द्र कुमार कटारा, अपर कलेक्टर श्रीमती तनुजा सलाम, संयुक्त कलेक्टर श्री बी.एल. गजपाल, एस.डी.एम.बालोद श्री हरेश मण्डावी, एस.डी.एम. गुण्डरदेही श्री आर.एस.ठाकुर, एस.डी.एम. डौण्डीलोहारा श्री जी.एल.यादव सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।