कबीरधामबालोद

बालोद : निर्वाचन कार्य पहली प्राथमिकता – कलेक्टर

बालोद : कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने आज पदभार ग्रहण के पश्चात् संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिला मुख्यालय के पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि जिले में आगामी विधानसभा निर्वाचन कार्य स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शंातिपूर्ण कराना पहली प्राथमिकता है। कलेक्टर ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा फोटोयुक्त मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2018 के तहत दावों और आपत्तियों को प्रस्तुत करने की अंतिम तारीख मंगलवार 21 अगस्त से बढ़ाकर 31 अगस्त कर दी गई है। जो नागरिक अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं करवा पाए हैं, वे इस अवधि में निर्धारित प्रपत्र में आवेदन देकर नाम दर्ज करवा सकते हैं और सूची में पहले से शामिल नाम में अगर कोई त्रुटि हो तो उसमें सुधार के लिए भी आवेदन दे सकते हैं।
कलेक्टर ने जिले के उन सभी नागरिकों से, जो किन्ही कारणवश 21 अगस्त तक अपने आवेदन अथवा दावा-आपत्ति मतदान केन्द्रों में बीएलओ के पास जमा नहीं करवा पाए हैं, उनसे अपील की है कि वे बढ़ी हुई अंतिम तारीख 31 अगस्त को ध्यान में रखकर इस अवधि में अपना आवेदन मतदान केन्द्र में जमा करें। कलेक्टर ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि वे सुदृढ़ लोकतंत्र और मतदान प्रक्रिया में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए मतदाता सूची में अपना नाम जरूर दर्ज करवाएॅ। यदि मतदाता के नाम में कोई त्रुटि हो, तो उसमें सुधार के लिए भी आवेदन इस दौरान दिया जा सकता है। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राजेन्द्र कुमार कटारा और अपर कलेक्टर श्रीमती तनुजा सलाम मौजूद थे।

cgnewstime

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!