बालोद : बालोद जिले की नवपदस्थ कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल आज यहॉ संयुक्त जिला कार्यालय में अपना पदभार ग्रहण किया। जिले के प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने उन्हें कार्यभार सौंपकर उनका स्वागत किया। पदभार ग्रहण के पश्चात श्रीमती कौशल ने संयुक्त जिला कार्यालय के अधिकारियों से परिचय प्राप्त कर जिले में संचालित गतिविधियों के बारे में संक्षिप्त जानकारी ली। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती तनुजा सलाम और एस.डी.एम. बालोद श्री हरेश मण्डावी सहित संयुक्त जिला कार्यालय के अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
भारतीय प्रशासनिक सेवा के वर्ष 2009 बैच की अधिकारी श्रीमती किरण कौशल इसके पूर्व मुंगेली और सरगुजा जिले के कलेक्टर के रूप में अपने कुशल प्रशासनिक दायित्वों का निर्वहन कर चुकी है।