कबीरधामबेमेतरा

बेमेतरा : 12 स्कूलों में शौचालय निर्माण के लिए 7 लाख 6800 रूपए स्वीकृत

बेमेतरा : स्कूल शिक्षा मद योजनांतर्गत विकासखंड बेमेतरा, बेरला, नवागढ़ एवं साजा के कुल 12 स्कूलों जिसमें शा.उ.मा.वि. में 09 एवं शा.हाई. स्कूलों में 03 में बालक एवं बालिका शौचालय निर्माण कुल 19 शौचालय निर्माण कार्याें बालक शौचालय 11 एवं बालिका शौचालय 8 की प्रशासकीय स्वीकृति जारी किया गया है। कलेक्टर महादेव कावरे ने बताया कि योजना के अंतर्गत किश्त की 40 प्रतिशत राशि प्रति शौचालय 37200 रूपए के मान से कुल 19 शौचालय निर्माण की कुल 706800 रूपये संबंधित क्रियान्वयन एजेन्सियों जनपद पंचायतों को प्रदाय की गई है। जिसे कार्यालय द्वारा नियमानुसार कार्यवाही करते हुए तकनीकी स्वीकृति एवं प्रशासकीय स्वीकृति के आधार पर एक्सेस बैंक बेमेतरा के चेक द्वारा भेजा जाएगा। विकासखंडवार प्रथम किश्त की 40 प्रतिशत राशि, स्वीकृत कार्य एवं शाला का नाम इस प्रकार है – विकासखंड बेमेतरा के अंतर्गत शा.उ.मा.वि. भनसुली में बालक शौचालय निर्माण के लिए 37200 रूपए, शा.उ.मा.वि. बावामोहतरा में बालक एवं बालिका शौचालय निर्माण के लिए 74400 रूपए, विकासखंड बेरला के अंतर्गत शा.उ.मा.वि. सल्धा एवं लेंजवारा में बालक एवं बालिका शौचालय निर्माण के प्रत्येक के लिए 74400 रूपए, शा.उ.मा.वि. कठिया (रांका) में बालिका शौचालय निर्माण के लिए 37200 रूपए की राशि शामिल है।
इसी प्रकार विकासखंड नवागढ़ के अंतर्गत शा.उ.मा.वि. चक्रवाय, बदनारा एवं घुरसेना में प्रत्येक के लिए 74400 रूपए तथा शा.उ.मा.वि. में बालक सम्बलपुर एवं नवागांव में शौचालय निर्माण प्रत्येक के लिए 37200 रूपए, विकासखंड साजा के अंतर्गत शा.उ.मा.वि. केहका में बालक एवं बालिका शौचालय निर्माण के लिए 74400 रूपए एवं शा.उ.मा.वि. सहसपुर में बालक शौचालय निर्माण के लिए 37200 रूपए की राशि शामिल है।

cgnewstime

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!