रायपुर : छत्तीसगढ़ सरकार के मछली पालन विभाग और राष्ट्रीय मत्स्यकीय विकास बोर्ड हैदराबाद के संयुक्त तत्वाधान में शफर मछली पालन, प्रबंधन, प्रजनन एवं उन्नत मत्स्य बीज उत्पादन विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम उप संचालक मछली पालन प्रशिक्षण संस्थान रायपुर में संपन्न हुआ। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में रायपुर, दुर्ग और बलौदा बाजार-भाटापारा जिले के डेढ़ सौ किसानों ने मछली पालन और प्रबंधन के उन्नत और आधुनिक तकनीकों के बारे में जाना। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मत्स्य विभाग के उप संचालक श्री एम.के. पैकरा, श्री एम.के. राणा, सचिव मछुआ कल्याण बोर्ड श्रीमती पुष्पलता डेकाटे सहित कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों के द्वारा यह प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
Related Articles
Check Also
Close